Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) में विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली बिल जमा ना करने वाले लोगों के खिलाफ एक अभियान छेड़ दिया है. अब का लंबे समय से बिजली के बिल का भुगतान ना करने वाले उपभोक्ताओं के नामों की सूची कंपनी ने सार्वजनिक स्थानों पर लगानी शुरू कर दी है. बैतूल क्षेत्र में यह कार्रवाई शहरी और ग्रामीण इलाको में शुरू कर दी गई है. जिसमे हजारों रुपए से लाखों रुपए तक के बकायादारों के नाम अब फ्लेक्स में नजर आ रहे हैं.
फ्लेक्स लगा दिए बस स्टैंड पर
बैतूल शहर के कुछ बकायदारों के नाम विभाग ने सार्वजनिक करते हुए इसके फ्लेक्स बैतूल बस स्टैंड पर लगा दिए हैं. इसी तरह की कार्रवाई बैतूल क्षेत्र के दक्षिण और उत्तर डिविजन में भी की जा रही है. दोनों डिविजन में बकायदारों की सूची बस स्टैंड, ट्रांसफार्मर्स के अलावा ऐसे स्थानों पर लगाई जा रही है. जहां आम लोगों को यह नजर आए.
उपभोक्ताओं का है ये कहना
विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा नाम सार्वजनिक किए जाने पर उपभोक्ताओं का कहना है कि 4 दिन पहले बिल दिया गया और अंतिम तारीख के पहले नाम सार्वजनिक किया जाना उचित नहीं है. इसी तरह एक अन्य उपभोक्ता का कहना है कि मेरे द्वारा कॉलोनी काटी गई थी, जिसे 4 साल पहले नगर पालिका को सौंप दिया गया है लेकिन इस तरह नाम सार्वजिनक किए जाने से उन्हें ठेस पहुंची है.