मक्‍का की बंपर पैदावार, सड़क बनी 'खलिहान', 10 किम‍ी तक दूर तक फैला नजारा देखकर हो जाएंगे हैरान

Betul News: गांवों में छोटे-छोटे आंगन होने की वजह से किसानों के पास फसल सुखाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होती है. ऐसे में उन्‍हें मजबूरी में सड़कों पर ही मक्का सुखानी पड़ रही है. इस कारण दूर से देखने पर सड़क मक्का की ही लगती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Betul News: इस बार मक्का की बंपर पैदावार से किसान खुश हैं. बैतूल जिले में ही इस बार खरीफ सीजन में मक्का का रकबा 2.48 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है. मक्का के अनुकूल बारिश होने के कारण इस साल रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है.

ऐसे में शाहपुर ब्लॉक के कुप्पा गांव में किसानों ने मक्का सुखाने के लिए सड़कों का सहारा लिया है. भौंरा से बरजोरपुर जोड़ तक करीब दस किलोमीटर लंबी सड़क पर किसान मक्का फैलाकर सुखा रहे हैं. इस कारण दूर से देखने पर सड़क मानो मक्का की ही लगती है.

दरअसल, गांवों में छोटे-छोटे आंगन होने की वजह से किसानों के पास फसल सुखाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होती है. ऐसे में उन्‍हें मजबूरी में सड़कों पर ही मक्का सुखानी पड़ रही है. मक्‍का की बंपर पैदावार से किसान काफी उत्साहित हैं. उनका कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार उपज दोगुनी हुई है. बेहतर उत्पादन से जो आमदनी होगी, उससे वे अपने जरूरी काम पूरे करेंगे. एक किसान कहा क‍ि वह इस बार की आवक से अपना मकान बनाने की सोच रहा है.

ये भी पढ़ें:  नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्‍या की, मुखब‍िरी का शक था, शव के पास पर्चा छोड़ा

ये भी पढ़ें: चीटे-कीड़े वाली गुड़ पापड़ी आंगनवाड़ी के बच्‍चों को परोसी, छतरपुर में मासूमों की सेहत से खिलवाड़ का मामला

Advertisement

ये भी पढ़ें :BJP नेताओं का डर या ड्रामा? जेल वारंट की बात सुनते ही कोर्ट में गश खाकर गिरे, चार महीने से काट रहे थे 'मौज'

ये भी पढ़ें: लोगों के ऊपर पर पेशाब, 35 की उम्र में 40 अपराध, पत्‍नी का 'चांद' बनने की चाहत में पकड़ा गया बदमाश

Advertisement

Topics mentioned in this article