Madhya Pradesh News Today: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Ceremony) का समापन 29 जनवरी को 'बीटिंग द रिट्रीट' (Beating the Retreat) के साथ होता है. इस कार्यक्रम में राज्यपाल मुख्य अतिथी होते हैं और मुख्यमंत्री कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हैं. इस बार कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Mangu Bhai Patel) मुख्य अतिथी होंगे और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. यह कार्यक्रम सोमवार शाम 4:30 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम (Nehru Stadium) में होगा.
रविवार को हुई हिर्सल
रविवार को एसएएफ भोपाल रेंज के आईजी अभय सिंह के मार्गदर्शन में सायंकाल 'बीटिंग द रिट्रीट' कार्यक्रम की फायनल रिहर्सल की गई. इस दौरान मुख्य अतिथि की भूमिका 7वीं वाहिनी के प्रधान आरक्षक रामचंद्र कुशवाह और कार्यक्रम अध्यक्ष की भूमिका एएसआई चंदगीराम सेन ने निभाई. इस अवसर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
ऐसा होगा कार्यक्रम का स्वरूप
कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार 29 जनवरी की शाम 4:30 बजे राज्यपाल मंगूभाई पटेल के आगमन के साथ होगी. 'बीटिंग द रिट्रीट' कार्यक्रम में पुलिस ब्रास बैण्ड कॉन्सर्ट और फिर मास्ड ब्रास तथा आर्मी पाइप बैण्ड का संगीतमयी और मनोहारी प्रदर्शन होगा. ब्रास बैण्डस की ओर से कर्णप्रिय संगीतमयी धुन, सामूहिक वादन और क्विक एवं स्लो मार्च प्रस्तुतियां दी जाएंगी. इस मौके पर पुलिस ब्रास बैण्ड की ओर से हिन्दी और अंग्रेजी क्लासिकल धुनों के साथ ही नई एवं पुरानी हिन्दी फिल्मों के गानों की संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी. पुलिस बैण्ड और आर्मी बैंड की ओर से मार्चपास्ट करते हुए बैण्डवार और सामूहिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी . कार्यक्रम के समापन के समय सभी बैण्ड सामूहिक प्रस्तुति देंगे व 'सारे जहाँ से अच्छा' गीत की धुन पर मार्चपास्ट करेंगे. राष्ट्रगान के पश्चात आतिशबाजी होगी.
ये भी पढ़ें-राज्यसभा में बाकी हैं सवा 2 साल, क्या फिर भी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे दिग्विजय सिंह? सुनें जवाब
क्या है बीटिंग द रिट्रीट
'बीटिंग द रिट्रीट' एक प्राचीन परंपरा है. सैन्य और अर्द्ध सैन्य बलों की ओर से इसका निर्वहन किया जाता है. प्राचीन काल में भी युद्ध के बाद जब सेना युद्ध से वापस आती थी, तो तनाव कम करने और मनोरंजन के लिए बैण्ड वादन का कार्यक्रम रखा जाता था. भारत में इस कार्यक्रम के साथ ही गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों का औपचारिक समापन होता है. देश की राजधानी दिल्ली के अलावा केवल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ही 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह का आयोजन किया जाता है.
ये भी पढ़ें-पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के लिए MP और राजस्थान के बीच हुआ एमओयू, दो दशक से लंबित था मामला