Beggars Free Indore: इंदौर प्रशासन नए साल 2025 में शहर को भिक्षावृत्ति बनाने के लिए कमर कस चुकी है. अब उन लोगों को चौकन्ना रहने की जरूरत होगी, जो भिखारियों को भीख देने की आदत से मजबूर हैं, क्योंकि यह आदत अब उन्हें जेल यात्रा तक करवा सकती है. साल 2025 से लागू हो रहे नए कानून से भीख देने पर एफआईआर दर्ज हो सकती है.
हेल्थ बीमा ले रहे हैं तो सावधान! यहां मेडिक्लेम अप्रूव नहीं कर रही कंपनियां, सर्वे में हुआ खुलासा
मध्य प्रदेश में भिखारियों और खानाबदोश लोगों की संख्या 28695 है
गौरतलब है मध्यप्रदेश में भिखारियों और खानाबदोश लोगों की संख्या करीब 28695 है, जबकि देशभर में यह आकंड़ा 4 लाख 13 हज़ार 670 है. दिलचस्प बात यह है कि भिक्षावृत्ति को पेशा बनाने वाले देशभर में 21 फीसदी भिखारी 12वीं पास हैं. इनमें ग्रेजुएट,पोस्ट ग्रेजुएट औऱ डिप्लोमा धारी भी शामिल है.
इंदौर प्रशासन ने नए साल में एक और नई इबारत लिखने के मूड में हैं
रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर शहर में ऐसे भी भिखारी पकड़े गए हैं, जो दिन में भीख मांगते हैं और रात में होटल में आराम करते हैं. यही नहीं, इंदौर के भंवरकुआं इलाके में ऐसे भी भिखारी मिले हैं, जो ब्याज पर पैसा बांटते हैं. देश के सबसे साफ शहर में शुमार इंदौर को भिखारी मुक्त बनाने के लिए इंदौर प्रशासन ने नए साल में एक और इबारत लिखने के मूड में हैं.
Beti Bemisal: डॉक्टर बेटी ने लिवर दान कर बचाई पिता की जान, 10 घंटे तक चला ऑपरेशन
अभियान में एक महिला भिखारी के पास बरामद हुए 74, 768 हजार रुपए
इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि दिसबंर के पहले हफ्ते में इंदौर को भिखारी मुक्त बनाने के अभियान में एक महिला भिखारी के पास 74, 768 हजार रुपए बरामद हुए. उसने बताया यह उसकी हफ्ते भर की कमाई है. इसी दौरान यह भी पता लगा कि कुछ भिखारी प्लॉट, मकान और जमीनों के मालिक हैं.
देशभर के 21 फीसदी भिखारी 12वीं पास हैं, इनमें ग्रेजुएट,पोस्ट ग्रेजुएट भी
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में 4 लाख 13 हज़ार 670 भिखारी हैं, जबकि मध्यप्रदेश में इनकी तादाद 28695 है. वहीं, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 81244 भिखारी हैं. सबसे दिलचस्प आकंडा यह है कि भिक्षावृत्ति को पेशा बनाने वाले देशभर में 21 फीसदी भिखारी 12वीं पास हैं. इनमें ग्रेजुएट,पोस्ट ग्रेजुएट औऱ डिप्लोमा धारी भी शामिल हैं.
दिसंबर में एक अभियान में 300 से अधिक लोगों को किया गया रेस्क्यू
उल्लेखनीय है इ्ंदर में महिला और बाल विकास विभाग भिक्षावृत्ति उन्मूलन के लिए अभियान चला रहा है. इंदौर कलेक्टर ने बताया कि दिसंबर महीने में चलाए गए एक विशेष अभियान में 300 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर उज्जैन स्थित सेवाधाम आश्रम में पुनर्वास के लिए भेजा गया है. उन्होंने कहा,नए साल कोई भीख देते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ FIR होगी.
ये भी पढ़ें-MP में अब नेत्रहीन करेंगे ड्राइविंग और दृष्टिहीन बुझाएंगे आग, नगरपालिका ने नेत्रहीनों से मांगे आवेदन