विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 31, 2023

बड़वानी ट्रैफिक पुलिस की रक्षाबंधन पर अनोखी पहल, स्कूली बच्चियों से वाहन चालकों को बंधवाई राखी, नियम पालन करने का लिया वचन

रक्षाबंधन के मौके पर अक्सर सड़क दुर्घटना की खबरें आती रहती हैं. कई बार ऐसा देखा जाता है कि राखी के दिन बहनें भाई का इंतजार कर रही होती हैं और भाई की रोड एक्सीडेंट में मौत हो जाती है. इसको देखते हुए बड़वानी ट्रैफिक पुलिस की इस पहल की काफी सराहना हो रही है.  

Read Time: 3 min
बड़वानी ट्रैफिक पुलिस की रक्षाबंधन पर अनोखी पहल, स्कूली बच्चियों से वाहन चालकों को बंधवाई राखी, नियम पालन करने का लिया वचन
रक्षाबंधन के मौके पर स्कूली बच्चियों ने वाहन चालकों को राखी बांधी.
बड़वानी:

रक्षाबंधन के मौके पर बड़वानी ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए अनोखी पहल की गई. पुलिस ने स्कूली बच्चियों की मदद से बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों और बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वालों को राखी बांधी. इस दौरान नन्हीं बच्चियों ने चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन चालकों से वचन लिया कि बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करेंगे और कार चलाते समय सीट बेल्ट का इस्तेमाल करेंगे. इसके अलावा बच्चियों ने नशे की हालत में गाड़ी न चलाने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने का भी वचन लिया. 

c2ger50o

बच्चियों ने कार चालक को राखी बांधकर सड़क नियमों के पालन करने का वचन लिया.

रक्षाबंधन के मौके पर अक्सर सड़क दुर्घटना की खबरें आती रहती हैं. कई बार ऐसा देखा जाता है कि राखी के दिन बहनें भाई का इंतजार कर रही होती हैं और भाई की रोड एक्सीडेंट में मौत हो जाती है. इसको देखते हुए बड़वानी ट्रैफिक पुलिस की इस पहल की काफी सराहना हो रही है.  

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुआ अवेयरनेस प्रोग्राम

ट्रैफिक पुलिस थाना प्रभारी उषा सिसोदिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत के निर्देशन में आज हमने ट्रैफिक अवेयरनेस के बारे में वाहन चालकों को समझाया.

djo3e66o

नन्हीं बच्चियों के साथ बड़वानी ट्रैफिक पुलिस.

उषा बताती हैं कि कभी-कभी ऐसा होता है कि कोई आदमी ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर गाड़ी चला रहा होता है और एक्सीडेंट में उसकी मौत हो जाती है. ऐसे में इसका खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है, इसलिए हमारी टीम लगातार दुर्घटना से बचने के लिए संदेश दे रही है. आज इस संबंध में यह एक अनोखी पहल हमारे द्वारा की जा रही है. जहां बच्चियों के द्वारा राखी बंधवाकर वाहन चला रहे भाइयों से वचन लिया गया है.

ये भी पढ़ें - इंदौर में समय पर दौड़ने लगेगी मेट्रो: तीन कोच शहर पहुंचे, जल्द ही होगा ट्रायल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close