Barwani: ​​​​​​​53 स्‍कूली बच्‍चों को साइकिल मिली तो खिले चेहरे, अब दो किमी. पैदल चलकर नहीं आना पड़ेगा स्‍कूल

Free Bicycle Distribution: मध्यप्रदेश सरकार के निर्देश पर 2 किलोमीटर दूर से पैदल स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की जा रही है। इसी योजना के तहत सांदीपनी स्कूल के 53 छात्रों को साइकिल दी गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Barwani News: बड़वानी जिले के अंजड़ नगर के शासकीय सांदीपनी स्कूल में कक्षा 9वीं के पात्र 53 छात्रों को निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत साइकिल दी गई। नई साइकिल पाकर बच्‍चों के चहरे खिल गए, उन्‍होंने कहा कि अब हमें पैदल स्‍कूल नहीं आना पड़ेगा.

दरअसल, मध्यप्रदेश शासन के निर्देश पर 2 किलोमीटर दूर से पैदल स्कूल आने वाले विद्यार्थियों को योजना के तहत साइकिल वितरित की जा रही है। इसी के तहत शासकीय सांदीपनी स्कूल के 53 छात्रों को साइकिल दी गई. भाजपा मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि अतिथियों ने ठीकरी रोड स्थित छात्रावास परिसर में छात्रों को साइकिल वितरित की। इस दौरान, प्राचार्य अंतिम कुमार जैन ने छात्रावास में मूलभूत सुविधाओं और पानी की किल्लत की समस्या बताई। जनप्रतिनिधियों ने समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया।

भाजपा जिला अध्यक्ष अजय यादव ने बच्‍चों से कहा कि जिस तरह सरकार आप लोगों का ध्यान रख रही है, वैसे ही आप लोग अपने माता-पिता और अपने सपनों को साकार करें. स्कूल, क्षेत्र और अपने जिले का नाम रोशन करें।

ये भी पढ़ें: 'मेरी मौत का कारण सीमा', संबंध बनाने के बाद धमका रही थी प्रेमिका, युवक ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा दर्द

Advertisement

ये भी पढ़ें: कुशवाहा के फेक AI तस्‍वीर से बढ़ा विवाद, धोने पड़े शराब बेचने वाले ब्राह्मण युवक के पैर? दमोह कांड की पूरी कहानी

ये भी पढ़ें: 'ज‍िसकी लाठी उसकी भैंस', हरदा का PM कॉलेज बना राजनी‍त‍ि का अखाड़ा, अतिथि विद्वान को बनाया 'तमाशा'; जानें मामला

Advertisement

ये भी पढ़ें:  दिवाली से पहले पं. धीरेंद्र शास्त्री का 'बयान बम', कहा-पटाखों पर ज्ञान न दें, हम बकरीद पर नहीं देते, हम तो...

Topics mentioned in this article