
Vidisha District Hospital : मध्य प्रदेश के विदिशा जिला अस्पताल के सामने शनिवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला. बैंड-बाजे की धुन गूंज रही थी, लेकिन यह खुशी किसी उत्सव या शादी के जश्न का नहीं था. दरअसल, ये खुशी मनाई जा रही थी भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे सिविल सर्जन शिरीष रघुवंशी के निलंबन पर. उनके निलंबन के बाद स्टाफ के लोगों ने खुसी जाहिर की है. लंबे समय से सिविल सर्जन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों को लेकर कार्रवाई की मांग हो रही थी.
भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे थे
बता दें, विदिशा जिला अस्पताल के बाहर जश्न का माहौल दिखा, जहां भ्रष्टाचार उन्मूलन संघर्ष समिति ने सिविल सर्जन शिरीष रघुवंशी के निलंबन पर खुशी जाहिर करते हुए बैंड-बाजे बजाकर जश्न मना रही है. सिविल सर्जन पर लंबे समय से भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे थे. जिला अस्पताल के स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ भी उनसे नाराज थे.
कार्रवाई नहीं हो रही थी
स्टाफ ने बताया कि कई बार उनकी शिकायतें जिला प्रशासन तक पहुंचाई गईं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी. बीते दिनों केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा दौरे के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें- नक्सली कमांडर हिड़मा की खैर नहीं! खात्में के लिए एक कदम और आगे बढ़ी फ़ोर्स, इस इलाके को भी ले लिया कब्जे में
'अस्पताल के स्टाफ ने भी राहत महसूस की'
इस मामले में भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के रवि साहू ने कहा- सिविल सर्जन के निलंबन के बाद न केवल संघर्ष समिति, बल्कि अस्पताल के स्टाफ ने भी राहत महसूस की. जिला अस्पताल का यह मामला अब भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मिसाल बन गया. सवाल यह है कि ऐसी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई क्यों नहीं होती ?
ये भी पढ़ें- MP में 20 से ज्यादा स्कूलों के 4500 से अधिक स्टूडेंट्स किया हनुमान चालीसा का पाठ, रचा इतिहास, बना वर्ल्ड रिकॉर्ड