Madhya Pradesh Accident: मध्य प्रदेश के बालाघाट (Balaghat) के नगर के वार्ड नंबर 5 सरेखा के कहारटोला में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक ट्रैक्टर अचानक से अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसा. इस हादसे में मकान के भीतर खाना बना रहे एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है. हालांकि परिवार के अन्य सदस्यों को बचाया गया है.
अनियंत्रित होकर घर पर जा घुसा बेलगाम ट्रैक्टर
इस हादसे में किसी प्रकार की जानहानि तो नहीं हुई, लेकिन ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर मकान में घुसने से कच्चे मकान का छप्पर टूट गया. इसके अलावा घर के भीतर रखी अलमारी, पंखा, दरवाजे, कुर्सियां और बर्तन सहित अन्य वस्तुओं को नुकसान पहुंचा है.
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं वार्डवासी ड्राइवर की मदद से घर में घुसे ट्रैक्टर को बाहर निकला.
खाना बना रहे एक व्यक्ति को आईं चोटें
मिली जानकारी के अनुसार, जियालाल यादव का मकान सरेखा वार्ड नंबर 5 स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले स्कूल के पास हैं. जिनके मकान के दूसरे भाग में उनका काका भाई रामलाल यादव भी अपने परिवार के साथ रहते हैं. बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह रात में जियालाल और रामलाल यादव का परिवार घर के अंदर खाना बना रहा था, तभी मोहल्ले में ही रहने वाले मुकेश पिछोड़े कहीं से खेतों की जुताई करके घर वापस आ रहा था. जैसे ही वो ट्रैक्टर लेकर जियालाल यादव के घर के पास पहुंचा वैसे ही ट्रैक्टर अचानक से अनियंत्रित हो गया... इससे पहले की ट्रैक्टर चालक मुकेश पिछोड़े कुछ समझ पाता ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सीधे जियालाल यादव के घर में जा घुसा. इससे जियालाल यादव को हाथ, पैर, कमर में मामूली चोट आई हैं.
ये भी पढ़ें: SGMH Rewa: MP के इस परिवार में एक साथ आई ट्रिपल खुशियां, महिला ने तीन बच्चों का दिया जन्म