
MP Bageshwar Dham Accident: छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में भीषण हादसा हो गया, जिसमें एक महिला की मौत लगभग हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे ढाबे की दीवार ढह गई. मलबे में दबने से उत्तर प्रदेश के एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 घायल हुए हैं. घायलों में 7 लोग उत्तर प्रदेश और एक उत्तराखंड का बताया जा रहा है.
बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, एक की मौत
बागेश्वर धाम में ढाबे की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है. वहीं कई लोगों की हालत गंभीर है.
बागेश्वर धाम महाराज जी के दर्शन करने आए भक्तगण रात में किराये के एक ढाबे में रुके थे. वहीं जब वो रात में सो रहे थे तभी रात करीब 3.30 बजे ढाबे की दीवार भर-भराकर गिर गई और सभी लोग दीवार के नीचे दब गए. लोगों के चीख- पुकार की आवाजें सुनकर आस पास मौजूद लोग वहां पहुंचे और दीवार के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला.
ये लोग हुए घायल
बागेश्वर धाम में ढाबे की दीवार गिरने से यूपी के मिर्जापुर के अदलाहट के रहने वाले राजू की पत्नी अनीता देवी की मौत हो गई, जबकि मुंशीलाल कश्यप, पूनम देवी, बीना देवी, मंजू देवी, अरविंद कुमार पटेल, प्रिया कुमारी, अंशिका कुमारी, कौशल सोनी, गुलाबचंद साहू, धनेश्वरी देवी घायल हो गई है. फिलहाल इन सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
घायल बच्चियों का रो-रो कर बुरा हाल
अपनी मां के साथ बागेश्वर धाम दर्शन करने आई दो बच्चियों का जिला अस्पताल में इलाज के दौरान रो-रो कर बुरा हाल था. बच्चियों ने बताया कि उनकी मां का पता नहीं चल रहा. सभी लोग रात में सो रहे थे.अचानक दीवार गिरी और सभी लोग उसके नीचे दब गए.