Ram Mandir Pran Pratishtha: लंबे इंतजार के बाद अयोध्या राम जन्मभूमि स्थान (Ayodhya Ram Janmabhoomi Place) पर रामलला (Ramlala) के विराजमान होने से देशभर के हिंदुओं में खुशी की लहर है. इस मौके पर सभी भगवान राम की भक्ति में लीन नजर आए. देशभर में जगह-जगह लाइटिंग और उत्सव का आयोजन किया गया, जिसकी वजह से दिपावली जैसा नजारा देखने के मिला. इस बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर (Shajapur) के एक पुलिस थाना प्रभारी पर भगवान राम (LOrd Rama) की भक्ति का ऐसा खुमार छाया कि वह वर्दी उतार कर भगवा रंग में रंग गए.
राम लला प्राण प्रतिष्ठा के बाद शाजापुर के मक्सी थाने के प्रभारी भीम सिंह पटेल सोमवार को भगवा चोला पहनकर मक्सी की सड़कों पर घूमते दिखे. इस दौरान बाजार में कई लोग तो यह अंतर ही नहीं कर पाए कि यह कोई साधु संत हैं, या फिर पुलिस अधिकारी. भगवा चोला पहने एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में कमंडल लिए थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल कई लोगों को आशीर्वाद देते भी दिखे. थाना प्रभारी के साथ थाने के कई पुलिसकर्मी भी इस दौरान मौजूद थे. ये पुलिसकर्मी भी अपने गले में भगवा पट्टा डाले नजर आए.
शाजापुर में एक पुलिस थाना प्रभारी पर भी भगवा का रंग चढ़ा दिखा और खाकी की जगह उन्होंने भगवा चोला ही धारण कर लिया.#AyodhyaRamMandir #ndtvmpcg pic.twitter.com/TGXgM1JTtg
Advertisementइसलिए धारण किया भगवा वस्त्र
भगवा चोला पहनने पर थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने कहा कि अयोध्या की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर लक्ष्मी नगर में जगह-जगह धार्मिक आयोजन किया गया था. उसी में शामिल होने के लिए कुछ पुजारियों ने उन्हें खाकी वर्दी की जगह भगवा कपड़े पहनने का अनुरोध किया था. थाना प्रभारी का कहना था कि किसी भगवा चोले में उन्होंने कानूनी व्यवस्था की ड्यूटी भी पूरी तरह निभाई और नगर में पूरी तरह शांति के साथ सभी धार्मिक आयोजन हुए.
Advertisementये भी पढ़ें- Ramlala Pran Pratishtha: भोपाल में दिखेगा बनारस जैसा नजारा, 51000 दीपों से जगमग होगा लेकव्यू
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभी लोग भक्ति में डूबे नजर आए. शहर में जगह-जगह उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला. दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने साढ़े 5 सौ साल के लंबे इंतजार के बाद सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की. इस दौरान देश-विदेश से हजारों गणमान्य मेहमान अयोध्या पहुंचे थे. इस मौके पर अयोध्या में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिसकी वजह से पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. कार्यक्रम संपन्न होने के बाद देशभर के राम भक्तों में खुशी की लहर है.Advertisementराम आए तो जगमगा उठा पूरा MP! लोगों ने जलाए लाखों दिये, कहा- अब से दो बार मनाएंगे दिवाली