
Globla Invetors Summit 2025: राजधानी भोपाल में दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के पहले दिन सोमवार को अवादा समूह ने मध्य प्रदेश में अपने बड़े विस्तार का खाका पेश किया. समूह ने ऐलान किया है कि अगले पांच वर्षों में मध्य प्रदेश में अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं में 50,000 करोड़ रुपए का निवेश करने की उसकी योजना है.
नवादा समूह ने मध्य प्रदेश में हासिल की है कई परियोजनाएं
चेयरमैन विनीत मित्तल ने कहा कि, हम 2010 से ही मध्यप्रदेश में निवेश कर रहे हैं. अब हमने एनटीपीसी, एनएचपीसी और अन्य कंपनियों से कई परियोजनाएं हासिल की हैं. हम मालवा और बुंदेलखंड अंचलों के साथ ही भिंड क्षेत्र में शुरू करने जा रहे हैं. हम सौर ऊर्जा उत्पादन, पवन ऊर्जा, पंप भंडारण और बैटरी भंडारण के क्षेत्रों में निवेश करने जा रहे है.
मध्य प्रदेश के विकास के लिए दीर्घकालिक निवेश करेगा समूह
मित्तल ने भरोसा दिलाया कि अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में काम करना वाला उनका समूह मध्य प्रदेश के विकास के लिए दीर्घकालिक निवेश करेगा. उन्होंने कहा कि उनका समूह अगले पांच वर्ष के भीतर राज्य में 50,000 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहा है. मित्तल ने राज्य के वैश्विक निवेशक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में यह बात कही.
गौरतलब है भोपाल में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबाल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 10:15 बजे किया. प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश में अक्षय ऊर्जा परियोजना में हो रही रिकॉर्ड निवेश की चर्चा की. स सम्मेलन में वैश्विक निवेशकों और व्यवसायों के लिए अपनी विशाल निवेश क्षमता का प्रदर्शन कर रहा है.
ये भी पढ़ें-GIS 2025 में प्रधानमंत्री मोदी, 'EV व्हीकल उत्पादन में मध्य प्रदेश ने किया है रिकॉर्ड ग्रोथ