
MP DGP Awarded GRP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अशोकनगर रेलवे स्टेशन (Ashoknagar Railway Station) पर बीते दिनों एक 14 वर्षीय बच्ची की जान बचाने के लिए जीआपी कॉन्सटेबल (GRP Constable) को इनाम दिया गया है. मध्य प्रदेश डीजीपी कैलाश मकवाना (Kailash Makwana) ने उनके काम की सराहना करते हुए उन्हें 10 हजार रुपये नकद का इनाम दिया है. बता दें कि जीआरपी (GRP) ने बच्ची को चलती ट्रेन के नीचे आने से अपनी जान पर खेलकर बचा लिया था.

क्या था मामला?
कुछ दिन पहले अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से टल गया था. ट्रेन खुलते ही एक 14 साल की बच्ची उससे नीचे गिर गई थी और ट्रेन के नीचे आने वाली थी. तभी, वहां पास में ही मौजूद जीआरपी आरक्षक गोविंद सिंह ने अपनी जान पर खेलकर उसकी जान बचा ली थी. इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
Cash reward for good work...👏🏻💐 pic.twitter.com/hUwkluGJsl
— DGP MP (@DGP_MP) March 29, 2025
ये भी पढ़ें :- Engineer Attacked: बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर और कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने बोला हमला, बकाया राशि वसूली का मामला
चिप्स खरीदने गई थी बच्ची
हादसे को लेकर जानकारी सामने आई थी कि 14 वर्षीय मासूम बच्ची अपनी मां और भाईयों के साथ बीना से इस ट्रेन में बैठी थी और राजस्थान के बारां स्टेशन जा रही थी. जब ट्रेन अशोकनगर स्टेशन पर रुकी, तो बालिका प्लेटफॉर्म पर स्थित स्टॉल से नाश्ते का सामान खरीदने चली गई और लौटी तब तक ट्रेन चलने लगी थी. इसी में वे दौड़ने लगी फिसलकर गिर गई.
ये भी पढ़ें :- Sidhi News: सीधी कलेक्टर के खिलाफ की गई शिकायत निकली झूठी! जांच में ये बात आयी सामने, जानिए क्या आरोप लगे थे?