Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के चंदेरी थाना अंर्तगत पांडरी गांव मे एक सनकी प्रेमी 15 घंटे से डेढ़ सौ फीट ऊंचे मोबाईल टावर पर चढ़ा है. वह लगातार अपनी प्रेमिका से शादी कराने की मांग पर अड़ा है. इसे मनाने के लिए पूरी रात से तहसीलदार व पुलिस के अधिकारी लगे हैं. लेकिन युवक मानने को तैयार नहीं है. प्रेमिका से शादी पक्की कराने पर ही नीचे उतरने की बात कह रहा है.शादी न कराने पर जान देने की धमकी दे रहा है.
सनकी आशिक शिवपुरी जिले के बामौरकला क्षेत्र के मदावन गांव का है और अपने मामा के यहां पांडरी गांव में रहता था. उसी के गांव मदावन की लड़की से प्रेम करता है. शनिवार की शाम को 07 बजे अचानक यह मोबाईल टावर पर चढ़ गया. इसकी जानकारी जैसे ही परिजनों और प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो मौके पर सभी लोग पहुंच गए.
रात भर से मनाने की कोशिश करते रहे, लेकिन सनकी युवक मोबाईल पर बात तो कर रहा है लेकिन नीचे तभी उतरने की बात कह रहा है जब प्रेमिका को बुलाकर शादी पक्की कराई जाएगी.
लेकिन मौके पर मौजूद तहसीलदार नीचे उतरने के बाद प्रेमिका के घर ले जाने की बात कह रहे हैं लेकिन यह 22 वर्षीय सनकी युवक किसी की एक भी सुनने को तैयार नहीं है और इस प्रेमी के सारी रात से चल रहे इस ड्रामे को देखने लोगों का हुजूम भी गांव मे देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें पत्नी का खूनी तांडव: सौतन के शक में नवजात बेटे की गला दबाकर हत्या, पति का गुप्तांग काटा