Madhya Pradesh News: अभी तक आपने पुलिस को रात के समय दबिश देते और अपराधियों की धरपकड़ करते ही देखा होगा. लेकिन इस कड़कड़ाती ठंड के बीच न केवल अशोकनगर पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है बल्कि पुलिस रात को गरीबों के बीच ऐसी ठंड में मसीहा बनकर पहुंच रही है. गरीबों के गरम कपड़े बांटकर उनका दिल जीत रही है.
SP के निर्देश पर सराहनीय पहल
पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा के द्वारा जहां एक ओर अशोकनगर जिले में लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रहीं हैं तो दूसरी ओर लोक कल्याण एवं मानवीय संवेदनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिले में एक अभिनव एवं सराहनीय पहल की गई है. सामुदायिक पुलिसिंग की अवधारणा को धरातल पर साकार करते हुए जिले में जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु आवश्यक मानवीय सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. जिससे शीतलहर के प्रकोप से उन्हें सुरक्षित रखा जा सके.
जरूरतमंदों को बांटे जा रहे हैं कपड़े
जिले से थानों के प्रभारियों के द्वारा रात के समय जरूरमंद गरीबों के बीच पहुंचकर परिवारों को कम्बल वितरित किये जा रहें हैं. साथ ही बच्चो को अपने हाथ से स्वटर पहनाए जा रहें हैं. रात को पुलिस को अपने बीच व घरों में देखकर गरीब डरता था लेकिन अब पुलिस को रात को अपने बीच पाकर न केवल गरीब सर्दी के सितम से बचता नजर आ रहा है, बल्कि पुलिस के इस मानवीय चेहरा की सराहना करते हुए पुलिस को धन्यवाद देते भी नजर आ रहें हैं.
ये भी पढ़ें IPS Officers Transfer: कई जिलों के बदले जा सकते हैं SP, जानिए कब तक जारी होगी IPS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट