विज्ञापन

शहीद आशीष शर्मा के भाई को SI की नौकरी, परिवार को 1 करोड़ रुपए, गांव में बनेगा पार्क व स्टेडियम

Ashish Sharma Shaheed Madhya Pradesh के अंतिम संस्कार के दौरान मध्‍य प्रदेश सरकार ने परिवार को ₹1 Crore सम्मान निधि, छोटे भाई को Sub Inspector Job और गांव Bohani में पार्क व स्टेडियम बनाने की घोषणा की. Hawk Force के बहादुर अधिकारी रहे आशीष शर्मा ने कई Naxal Operations में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. 

शहीद आशीष शर्मा के भाई को SI की नौकरी, परिवार को 1 करोड़ रुपए, गांव में बनेगा पार्क व स्टेडियम
Ashish Sharma Shaheed Madhya Pradesh
facebook.com/DrMohanYadav51

Ashish Sharma Shaheed Madhya Pradesh: शहीद आशीष शर्मा की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन हो गई. गुरुवार शाम को पैतृक गांव बोहानी, जिला नरसिंहपुर में शहीद का अंतिम संस्कार किया गया. मध्य प्रदेश सरकार ने शहीद के छोटे भाई को सरकारी नौकरी, परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता और गांव में शहीद के नाम पर पार्क और स्टेडियम बनाने की घोषणा की है. 

ये भी पढ़ें- शहीद आशीष शर्मा: इनके हाथों हुए वो एनकाउंटर, जिनकी हॉक फोर्स वाले आज भी करते हैं पढ़ाई, जल्‍द होनी थी शादी?

Ashish Sharma Shaheed Madhya Pradesh

Ashish Sharma Shaheed Madhya Pradesh
Photo Credit: facebook.com/DrMohanYadav51

ये भी पढ़ें- आशीष शर्मा: शादी से 2 माह पहले त‍िरंगे में ल‍िपटकर पहुंचा बेटा, आख‍िरी सैल्‍यूट करने उमड़ा पूरा नरसिंहपुर

शहीद की चिता को उनके छोटे भाई अंक‍ित ने मुखाग्नि दी. शहीद की अर्थी को मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी कंधा दिया. मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि शहीद आशीष शर्मा के परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि दी जाएगी. सरकारी नौकरी के नियमों में ढील देकर शहीद के छोटे भाई को मध्य प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति दी जाएगी. गांव बोहानी में बनने वाले पार्क और स्टेडियम का नाम शहीद आशीष शर्मा के नाम पर रखा जाएगा. 

Ashish Sharma Shaheed Madhya Pradesh

Ashish Sharma Shaheed Madhya Pradesh
Photo Credit: facebook.com/DrMohanYadav51

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के बोहानी गांव के रहने वाले शहीद इंस्पेक्टर आशीष शर्मा एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता देवेंद्र शर्मा किसान हैं और मां का नाम शर्मिला शर्मा है. आशीष दो बेटों में बड़े थे और उनके छोटे भाई ने भी भोपाल में रहकर मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती होने का सपना संजोया है. 

ये भी पढ़ें-  Ashish Sharma Shaheed: जनवरी में दूल्हा बनने वाले थे, शहादत से सूनी हुईं वो गल‍ियां जहां से गुजरनी थी बारात

आशीष शर्मा मध्य प्रदेश पुलिस की एंटी नक्सल हॉक फोर्स में इंस्पेक्टर के रूप में तैनात थे. बीते बुधवार को उनकी टीम ने मध्य प्रदेश–छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित राजनांदगांव जिले के बोरतालाब थाना क्षेत्र के कौहापानी जंगल में नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया था. कार्रवाई के दौरान हुई मुठभेड़ में उन्हें चार गोलियां लगीं. गंभीर स्थिति में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्होंने अंतिम सांस ली और मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति प्राप्त की. 

Ashish Sharma Shaheed Madhya Pradesh

Ashish Sharma Shaheed Madhya Pradesh
Photo Credit: https://www.facebook.com/DrMohanYadav51

अपने करियर में आशीष शर्मा ने कई सफल नक्सली अभियानों का नेतृत्व किया और मध्य प्रदेश पुलिस के सबसे बहादुर और रणनीतिक अफसरों में शुमार हो गए. फरवरी 2025 में बालाघाट जिले के रौंदा जंगल में किए गए एक अभियान में उन्होंने और उनकी टीम ने चार नक्सलियों को ढेर किया था. यह ऑपरेशन इतना महत्वपूर्ण था कि इसे अब पुलिस प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनी DSP की केस स्टडी के रूप में पढ़ाया जाता है और उन्हें घटनास्थल का निरीक्षण भी करवाया जाता है.

सम्मान और उपलब्धियां

  • वर्ष 2016 में आशीष शर्मा ने मध्य प्रदेश पुलिस जॉइन की थी.
  • उनकी वीरता के चलते उन्हें दो बार Gallantry Medal से सम्मानित किया गया.
  • फरवरी 2018 में उन्होंने हॉक फोर्स ज्वाइन की और नक्सल विरोधी अभियानों का हिस्सा बने.

उनके महत्वपूर्ण ऑपरेशनों में

  • 18 दिसंबर 2022: हर्राटोल मुठभेड़ में 14 लाख के इनामी नक्सली गोडी को मार गिराया.
  • 22 अप्रैल 2023: कवला एनकाउंटर में 28 लाख की इनामी ACM सुनीता और सरिता को ढेर किया.
  • उनकी वीरता को सलाम करते हुए 21 फरवरी 2023 को उन्हें उपनिरीक्षक से निरीक्षक पद पर Out-of-Turn Promotion दिया गया था.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close