Madhya Pradesh Diwali pollution: दीवाली पर मध्य प्रदेश में जमकर आतिशबाजी की गई. लोगों ने धूमधाम से दीपावली का पर्व मनाया गया. जमकर फोड़े गए पटाखे का असर रात में और मंगलवार सुबह देखने को मिला. बीती रात प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर ग्वालियर (Gwalior AQI) रहा, यहां एक्यूआई का स्तर 410 के दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी भोपाल (Bhopal air quality Diwali) में सुबह करीब 8:30 शहर के कई इलाकों में AQI का स्तर 300 के पार दर्ज किया गया.
एक्यूआई का बहुत खराब स्तर
मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (MPPCB) के अनुसार, सुबह भोपाल कलेक्ट्रेट परिसर में 335 और टीटी नगर में AQI का स्तर 307 दर्ज किया गया. एक्यूआई का यह स्तर बहुत खराब माना जाता है. सुबह करीब दस बजे एक्यूआई में सुधार नजर आया, लेकिन फिर भी गंभीर, अस्वस्थ्य और खराब है. यानी हवा सांस लेने लायक नहीं है.
दीवाली की रात यहां बिगड़ी हवा
दीपावली की रात आतिशबाजी के बीच ग्वालियर प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर रहा, यहां एक्यूआई का स्तर 410 रहा. वहीं, इंदौर में यह 404, भोपाल में 329 और उज्जैन में 320 रहा. एक्यूआई के यह आंकड़े गंभीर और बहुत खराब श्रेणी में आते हैं.
यहां 10 बजे भी हवा खराब?
- बेतमा-236
- पीथमपुर-219
- सागर- 189
- इंदौर- 187
- भोपाल- 183
- बुरहानपुर-182
ये भी पढ़ें: मासूम की हड्डियों से चिपक गई चमड़ी, कुपोषण की ऐसी मार कि रोने पर आवाज भी नहीं निकलती
ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले छग की 2.23 लाख महिलाओं को उपहार, पीएम उज्जवला योजना के तहत दिए जाएंगे नए गैस कनेक्शन