
Indian Railways: मध्य प्रदेश के अनूपपुर से एक बड़ी खबर है. यहां कोतमा रेलवे स्टेशन से महज सौ मीटर की दूरी पर एक बड़ा रेल हादसा हो गया. मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए और अफरा-तफरी मच गई.
मची अफरा-तफरी
शनिवार की देर रात कोतमा रेलवे स्टेशन से महज सौ मीटर की दूरी पर एक बड़ा रेल हादसा हो गया. कोयला लोडिंग के लिए गोविंदा साइडिंग जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पलट गए, वहीं चार अन्य डिब्बे पटरी से उतर गए. अचानक हुए इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
सुधार काम शुरू
सूचना मिलते ही रेलवे विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है. देर रात तक रेल यातायात को सुचारू करने के लिए विभागीय टीम जुटी रही. राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें आबकारी घोटाला मामले में EOW की बड़ी कार्रवाई, कई शराब कारोबारी के ठिकानों पर दी दबिश
ये भी पढ़ें भूतड़ी अमावस्या पर हड़िया में लगा भूतों का मेला, नर्मदा नदी में डुबकी लगाने रातभर घाट पर जुटे रहे भक्त