एंबुलेंस में शराब की तस्करी ! खुलासे पर मचा बवाल, जानें कहाँ का मामला ?

Shvipuri News MP : मध्य प्रदेश में मरीजों की जान बचाने में कीमती योगदाना वाली 108 एंबुलेंस के ज़रिए शराब की तस्करी हो रही है. जी हां, आपने सही सुना... ऐसा ही एक मामला शिवपुरी से सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एंबुलेंस में शराब की तस्करी ! खुलासे पर मचा बवाल, जानें कहाँ का मामला ?

Madhya Pradesh News : मरीजों की जान बचाने में कीमती योगदाना वाली 108 एंबुलेंस का इस्तेमाल अगर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय शराब तस्करी के लिए किया जाने लगे... तो इसे आप क्या कहेंगे? जी हां, ऐसा ही एक मामला शिवपुरी से सामने आया है, जहां अस्पताल और नरवर स्वास्थ्य केंद्र में अटैच 108 एंबुलेंस को शराब तस्करी करते हुए पकड़ा गया है. इस मामले में ग्वालियर जिले के बेलगड़ा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक 108 एंबुलेंस का ड्राइवर है और दूसरा उसका साथी है. ये दोनों बाकायदा 108 एंबुलेंस के जरिए शराब की तस्करी को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने एंबुलेंस से अवैध शराब की पेटियां भी बरामद की हैं. अब पुलिस ने इन दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और 108 एंबुलेंस को जब्त कर लिया है.

4 पेटी बियर बरामद

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 108 एंबुलेंस शिवपुरी के जिला अस्पताल और नरवर स्वास्थ्य केंद्र में अटैच थी. हमें खबर मिली थी कि इस 108 एंबुलेंस के जरिए शराब की तस्करी की जा रही है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एंबुलेंस से 10 पेटी शराब और चार पेटी बियर बरामद की है. इस संबंध में हमने एंबुलेंस के ड्राइवर और एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

पूछताछ में जुटी पुलिस

पुलिस दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है और आबकारी विभाग को भी जानकारी दी गई है. पुलिस को पता चला है कि शिवपुरी से शराब की तस्करी कर ग्वालियर के अन्य स्थानों पर इसे सप्लाई किया जा रहा था, 108 एंबुलेंस के जरिए शराब तस्करी के इस मामले को विभाग ने गंभीरता से लिया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp चैट ने खोले राज

मुख्यालय को दी गई खबर

108 एंबुलेंस सेवा के जिला कोऑर्डिनेटर शुभम मिश्रा ने बताया कि एंबुलेंस नंबर CG04NS4196 की मदद से शराब तस्करी का मामला ग्वालियर के बेलगड़ा पुलिस ने दर्ज किया है. इस मामले में एंबुलेंस सेवा मुख्यालय भोपाल को भी खबर दी गई है. दोनों तस्करों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें

Topics mentioned in this article