
MP News In Hindi : मध्य प्रदेश के रीवा में एक नशे में धुत्त एंबुलेंस चालक ने अपनी जान जोखिम डाल ली. दरअसल, गुरुवार को नशेड़ी एंबुलेंस चालक ने ओवर ब्रिज से छलांग लगा दी. मामला रीवा के नए बस स्टैंड के पास का है. यहां समान्य थाना अंतर्गत बने ओवर ब्रिज से एक एंबुलेंस चालक कूद गया. एंबुलेंस चालक को पुल से कूदता हुआ देखकर कई लोगों ने शोर मचाया. उसे रोकने की कोशिश की, कूदने की वजह से उसका पैर टूट चुका है. तत्काल पुलिस को सूचना दी गई.
चालक की हालत पहले से बेहतर
अस्पताल से एक एंबुलेंस तुरंत गई और घायल एंबुलेंस चालक को संजय गांधी अस्पताल पहुंचया गया. जहां उसको भर्ती कर दिया गया. उपचार प्रारंभ किया जा रहा है. फिलहाल, उसकी हालत बेहतर है. पुल से कूदने वाला युवक एंबुलेंस चालक है, जो रायपुर कल्चुरियन का रहने वाला है. एंबुलेंस चालक ने काफी ज्यादा नशा करके रखा हुआ था.
ये भी पढ़ें- विवादित पोस्ट करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, लेकिन मास्टरमाइंड कौन ?
क्या सुसाइड करना चाह रहा था युवक
हालांकि, एबुंलेस चालक क्यों ओवर ब्रिज से छलांग लगाई. इसका पता नहीं चल पाया है. घटना के देखते हुए प्रतीत होता है, युवक सुसाइड करने की कोशिश में था. लेकिन समय रहते हुए लोगों ने जल्दी अस्पताल पहुंचा दिया. वहीं, ये भी संभावना जताई जा रही कि नशे की वजह से शायद उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया है.इस मामले में एबुंलेंस चालक के परिजनों का बयान भी सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Encounter: बीजापुर-कांकेर में अबतक 30 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी, और बढ़ सकती है संख्या