MP News: पन्ना टाइगर पार्क में दिखा बाघ के सड़क पार करने का अद्भुत नजारा, Video हुआ Viral

Panna Tigher Reserve Park: पन्ना टाइगर रिजर्व पार्क से एक बाघ का सड़क क्रास करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि कैसे एक बाघ दौड़ते हुए सड़क को पार कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Panna News: दिखा बाघ के सड़क पार करने का अद्भुत नजारा

Madhya Pradesh: यूं तो पन्ना टाइगर रिजर्व पार्क (Panna Tiger Reserve Park) में अक्सर बाघों के दर्शन होते रहते हैं. लेकिन बुधवार को बाघ का एक दिलकश नजारा देखने को मिला. सुबह पन्ना टाइगर रिजर्व के मडला गेट के पास नेशनल हाइवे- 39 मडला घाटी में राहगीरों को बाघ का सड़क पार करते हुए अद्भुत नजारा देखने को मिला. लोगों को बाघ के साथ भालू के भी दर्शन हुए. बाघ और भालू ने लंबे समय तक राहगीरों को अपने दीदार कराएं. वहीं पन्ना की ओर आ रही पन्ना की राजकुमारी कृष्णा कुमारी ने बाघ और भालू को देखा और सड़क क्रॉस करते हुए बाघ का रोमांचित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया में डाल दिया जो जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

बाघ का वीडियो हुआ वायरल

उन्होंने बताया कि नेशनल हाइवे-39 मडला घाटी में कई राहगीरों ने रुककर बाघ को देखा. साथ ही भालू को भी रोड के करीब ही देखा. यह एक रोमांचित और आकर्षक पल रहा. पन्ना में आए दिन लोगों बाघ और अन्य जानवरों के दीदार दे चुके हैं. गर्मी के दिनों में पानी की तलाश में पहाड़ी से नीचे उतरते वक्त नदी में पानी पीते जानवर आते रहते हैं. पन्ना टाइगर रिजर्व जो की घने जंगलों के लिए मशहूर है. इस समय यहां टूरिस्टों की अच्छी संख्या नजर आ रही है.

Advertisement

सैकड़ों पर्यटक पहुंच रहे है टाइगर रिजर्व पार्क

पन्ना हमेशा बाघों के साथ वन्यजीवों से गुलजार रहा है. बाघ और वन्यजीव आए दिन सड़कों और रियायसी इलाकों में दिखते रहते हैं वहीं पन्ना टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र मे बाघों के पर्यटकों को खूब दीदार हो रहे हैं. सैकड़ों पर्यटकों को रोजाना बाघ, वन्यजीव और पक्षी पर्यटकों को रोमांचित कर रहे हैं. इस रोमांच का आनंद लेने के लिए देश विदेश से पर्यटक वन्य जीव पन्ना टाइगर रिजर्व पहुंच रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें MP News: विदिशा में गहराया पानी का संकट, टंकी में चार साल से नहीं पहुंचा पानी...पाइप लाइन बनी शो पीस

ये भी पढ़ें CBI अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद नई टीम कर सकती है नर्सिंग घोटाले की जांच, ED की भी गिर सकती है गाज

Topics mentioned in this article