
Alirajpur Name Change: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले का नाम अब बदल दिया गया है. केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है. अब इस जिले को 'आलीराजपुर' के नाम से जाना जाएगा. राज्य सरकार के जनसंपर्क विभाग ने सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी. नाम बदले का फैसला केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने 21 अगस्त को जारी अनापत्ति पत्र के आधार पर लिया है. यह अधिसूचना तत्काल प्रभाव से लागू होगी.
कलेक्टर ने स्थानीय लोगों की मांग पर जिले का नाम बदलने के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा था, जहां से इसे केंद्र सरकार को आगे बढ़ दिया. केंद्र सरकार ने लोगों की मांग को मान लिया और भारत सरकार ने नाम बदलने के लिए एनओसी दे दी. अब एक-दो दिन में नॉटिफिकेशन जारी होने के बाद हर जगह नाम बदलने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
2008 में बना अलीराजपुर जिला
झाबुआ जिले से अलग कर 17 मई 2008 को अलीराजपुर जिला बनाया गया था. इसका नाम तत्कालीन मुख्यालय अलीराजपुर पर रखा गया. लोगों की भावनाओं और ऐतिहासिक तथ्यों को देखते हुए अब नाम 'आलीराजपुर' कर दिया गया है.
आली और राजपुर से मिलकर बना नाम
18वीं सदी में राजा प्रताप सिंह प्रथम को उनके वजीर मुसाफिर मकरानी ने अपने इस राज क्षेत्र के नामकरण की सलाह दी थी. इस क्षेत्र का नाम पहले राजपुर हुआ करता था. इसके आगे एक गांव था, जिसका नाम आली हुआ करता था, दोनों को जोड़कर अपने इस राज्य क्षेत्र का नाम आलीराजपुर करने की सलाह दी गई थी.
अंग्रेजी शासन काल के समय इसकी स्पेलिंग Ali से शुरू होने के चलते इस इलाके का नाम अलीराजपुर हो गया. इसे अब सरकार ने वापस बदलकर आलीराजपुर कर दिया. राजा प्रताप सिंह प्रथम का शासनकल 1765 से 1818 तक का रहा
ये भी पढ़ें- रतलाम में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर हादसा, पुल से गिरा ट्रक; ड्राइवर की मौत