India-Pakistan: पहलगाम मामले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव! गोला-बारूद फैक्ट्रियों में अलर्ट, छुट्टियां रद्द

India Pakistan News: जबलपुर की आयुध निर्माणी खमरिया (O.F.K) में MIL मुख्यालय से प्राप्त आदेश के बाद शनिवार को सभी कर्मचारियों को यह सूचित कर दिया गया है. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के जनसंपर्क अधिकारी अविनाश शंकर ने NDTV को बताया की उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने के लिए यह एक प्रशासनिक कदम है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IND-PAK: भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगातार बदलते हालात के बीच देश की आयुध निर्माण इकाइयों में युद्ध स्तर पर तैयारियां तेज़ हो गई हैं. सेना की ज़रूरतों को देखते हुए गोला-बारूद निर्माण में लगी इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाली मुनिशन्स इंडिया लिमिटेड (MIL) ने सभी उत्पादन इकाइयों को निर्देश जारी कर दिए हैं, जिसके तहत अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई हैं. जबलपुर में अलर्ट है, यहां की खमरिया ऑर्डनेंस फैक्ट्री का मुख्य कार्य गोला-बारूद और विस्फोटक सामग्री का निर्माण है. यह भारतीय थल सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए महत्वपूर्ण सैन्य सामग्रियां बनाती है.

ओएफके में भी आदेश लागू

जबलपुर की आयुध निर्माणी खमरिया (O.F.K) में MIL मुख्यालय से प्राप्त आदेश के बाद शनिवार को सभी कर्मचारियों को यह सूचित कर दिया गया है. ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के जनसंपर्क अधिकारी अविनाश शंकर ने NDTV को बताया की उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने के लिए यह एक प्रशासनिक कदम है.

Advertisement

भारत-पाक तनाव के बीच गोला-बारूद फैक्ट्रियों में हाई अलर्ट!

  • सेना की तैयारी तेज़ – अधिकारियों की छुट्टियाँ रद्द!
  • मुनिशन्स इंडिया लिमिटेड का बड़ा फैसला – सभी फैक्ट्रियों को अलर्ट पर रखा गया!
  • जबलपुर की OFK फैक्ट्री में भी आदेश तत्काल लागू!
  • उत्पादन लक्ष्य पूरा करने को लेकर फैक्ट्रियाँ 24x7 मोड में

Pahalgam Terrorist Attack: कायराना हरकत! पहलगाम आतंकी हमले पर CM मोहन यादव ने क्या कुछ कहा?

क्या है OFK?

ऑर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया (Ordnance Factory Khamaria, Jabalpur) भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक प्रमुख रक्षा निर्माण इकाई है. यह फैक्ट्री ऑर्डनेंस फैक्ट्री बोर्ड (OFB) के अंतर्गत आती है, जिसे अब "अम्युनिशन फैक्ट्री खमरिया (AFK)" कहा जाता है, और यह "अम्युनिशन इंडिया लिमिटेड (AIL)" का हिस्सा है.

Advertisement
वर्ष 1943 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इसकी स्थापना ब्रिटिश सरकार द्वारा की गई थी. इसका उद्देश्य था भारत में युद्धकालीन रक्षा सामग्री का उत्पादन करना.

यह फैक्ट्री अत्यंत संवेदनशील और उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में आती है.

  • यहां हजारों कर्मचारी एवं तकनीकी विशेषज्ञ कार्यरत हैं.
  • यह जबलपुर की सबसे बड़ी औद्योगिक इकाइयों में से एक है.

यह पहले OFB के अधीन थी, अब Ammunition India Limited (AIL) के अंतर्गत आती है, जो 2021 में रक्षा मंत्रालय के निगमीकरण योजना के तहत बनाई गई. खमरिया फैक्ट्री ने जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यहां कार्यरत कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए आवासीय कॉलोनियाँ, स्कूल, अस्पताल आदि की सुविधा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : GIS 2025: भोपाल में गरजेंगे जबलपुर व्हीकल फैक्ट्री के प्रोडक्ट्स! 6X6 MPV जैसे सैन्य वाहन व उपकरण दिखेंगे

यह भी पढ़ें : Balaghat Gang Rape Case: उमंग सिंघार की मांग! आदिवासी-दलित महिलाओं की सुरक्षा के लिए ये काम करे सरकार

यह भी पढ़ें : CM मोहन यादव किसान मेले में निवेशकों से करेंगे मुलाकात, मंदसौर के कृषक सम्मेलन क्या कुछ होगा खास?

यह भी पढ़ें : GT vs SRH: गुजरात vs हैदराबाद, गिल-सुदर्शन-हेड कौन दिखाएगा जलवा? पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े