
Shivpuri Ajay Tomar Murder Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को सनसनीखेज खुलासा किया है. इस मामले में हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि मृतक का खास सगा भाई है, जो इंदौर (Indore) पुलिस का ASI बताया गया है. सगे भाई ने अपने भाई को मौत के घाट उतारने के लिए एक नाबालिग लड़की का सहारा लिया और पहले उसके जाल में फसाया, फिर उसके ऊपर रास्ते में लड़की की बताई हुई जगह पर भाड़े के हमलावरों से हमला करवा कर गोली मारकर हत्या करवा दी. अजय तोमर पैरोल पर जेल से छूटकर बाहर आया था और यह घटना 23 जुलाई की है. इतना ही नहीं, अपने भाई अजय तोमर का अंतिम संस्कार करवाने के बाद वह इंडिया से बाहर बैंकॉक भाग गया था.
हत्या की ये वजह आई सामने
पुलिस जानकारी में सामने आया है कि दोनों तोमर भाइयों के बीच में पारिवारिक विवाद था और मृतक अजय तोमर पर अपने पिता की हत्या का आरोप है. उसने अपने पुलिस अधिकारी पिता को चार गोलियां सिर में मारकर मौत के घाट उतारा था, जिसकी सजा काटते हुए उसे ग्वालियर जेल से 14 जुलाई को पैरोल पर छोड़ा गया था. इसलिए उसके सगे भाई ने उसकी हत्या की साजिश रची थी. दोनों भाइयों के बीच में विवाद पिता की हत्या ही थी. पिता की हत्या का आरोप मृतक पर था और आरोपी ASI अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता था. यही वजह थी कि उसने एक सुपारी किलर को अपने ही भाई की मौत के के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी.
नाबालिग लड़की ने निभाई थी अहम भूमिका
जिस नाबालिग लड़की का सहारा लेकर उसके जाल में फंसा कर अपने भाई को मौत के घाट एक एएसआई ने उतारा, उस नाबालिग लड़की ने पी पॉइंट सूचना देने के लिए एक पेट्रोल पंप के पास वॉशरूम जाने का बहाना बनाकर गाड़ी रूकवाई थी. इसी दौरान वहां हमलावर आए और उन्होंने एक के बाद एक कई गोलियां चलाई. इस हत्याकांड की पूरी कहानी का खुलासा करते हुए शिवपुरी जिले की सुभाषपुरा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो शूटर है.
ये भी पढ़ें :- गांजा तस्कर की करोड़ों की संपत्ति की गई जब्त, कोर्ट के आदेश पर राजनांदगांव पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन
गैंगरेप में आरोपी है लड़की
पुलिस जांच में ये भी सामने आया है कि इस मामले में शामिल नाबालिग लड़की एक गैंगरेप की घटना में भी आरोपी है. बताया गया है कि लड़की इंदौर के एक बालिका संरक्षण केंद्र से फरार हुई थी, जो एक गैंगरेप में सहआरोपी है. इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड मृतक का सगा भाई असी भानु तोमर फरार होकर बैंकॉक में रह रहा है. उसे भारत लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- मोबाइल दिलाने की जिद कर रहा था 11वीं का छात्र, नहीं मिला तो इस तरह दे दी जान