Bribe Case: बर्थडे पर रिश्वत लेते पकड़ा गए साहब; एक दिन बाद था रिटायरमेंट, सागर में लोकायुक्त का एक्शन

Lokayukta Action: चौंकाने वाली बात यह है कि जिस दिन यह ट्रैप हुआ, वह आरोपी अधिकारी का जन्मदिन था और वह अगले ही दिन सेवानिवृत्त होने वाला था. जन्मदिन पर ही लोकायुक्त के हत्थे चढ़ जाना, अफसर के लिए शर्मनाक मोड़ बन गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Lokayukta Action: रिटायरमेंट से एक दिन पहले और जन्मदिन पर लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा कृषि विस्तार अधिकारी

Lokayukta Raid: जैसे-जैसे भ्रष्टाचारियों पर लोकायुक्त की सख्ती बढ़ रही है, वैसे-वैसे सरकारी अफसरों की कलई भी खुलती जा रही है. ताजा मामला सागर जिले से सामने आया है, जहां एक वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को रिटायरमेंट से महज एक दिन पहले और उनके ही जन्मदिन के दिन सागर लोकायुक्त टीम ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद लोकायुक्त टीम की ओर से सख्त चेतावनी भी दी गई है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला. 

लाइसेंस रिन्युअल के नाम पर मांगी थी एक लाख की रिश्वत

शिकायतकर्ता सुनील कुमार जैन, ग्राम बिल्हरा के निवासी हैं और सागर की बड़ी सब्जी मंडी में “कृषक खुशहाली” नाम से कृषि दवाइयों की दुकान संचालित करते हैं. इस दुकान के लाइसेंस के नवीनीकरण, पीसी (प्रिंसिपल सर्टिफिकेट) चढ़वाने और मक्का की सैंपल रिपोर्ट उनके पक्ष में देने के एवज में कृषि विभाग में पदस्थ वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी संतोष कुमार जैन (एस.के. जैन) ने उनसे एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी.

पहले ₹10 हजार लिए, फिर ₹50 हजार की और मांग

शिकायत 27 जून को लोकायुक्त कार्यालय सागर में की गई थी. जांच में पाया गया कि आरोपी अधिकारी ने पहले ही ₹10,000 ले लिए थे और काम पूरा करने के लिए ₹50,000 की और मांग की थी. इसके बाद लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा के निर्देश पर निरीक्षक के.पी.एस. बेन द्वारा ट्रैप की योजना बनाई गई.

  • शिकायतकर्ता – सुनील कुमार जैन, ग्राम बिल्हरा
  • आरोपी अधिकारी – संतोष कुमार जैन (एस.के. जैन), वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी (SADO)
  • रिश्वत राशि – ₹1,00,000 में से ₹50,000 लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया
  • दिनांक – 28 जून 2025
  • स्थान – कृषक खुशहाली दुकान, बड़ी सब्जी मंडी, सागर
  • टीम प्रभारी – उप पुलिस अधीक्षक संजय जैन
  • ट्रैप अधिकारी – निरीक्षक के.पी.एस. बेन, निरीक्षक अभिषेक वर्मा और टीम

सब्जी मंडी स्थित दुकान से रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी

28 जून को जब आरोपी "कृषक खुशहाली" दुकान पर पहुंचा और शिकायतकर्ता से ₹50,000 की रिश्वत ली, तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. यह पूरा ऑपरेशन उप पुलिस अधीक्षक संजय जैन के निर्देशन में निरीक्षक अभिषेक वर्मा और टीम ने अंजाम दिया.

Advertisement

बर्थडे पर रिश्वत और अगले दिन रिटायरमेंट

चौंकाने वाली बात यह है कि जिस दिन यह ट्रैप हुआ, वह आरोपी अधिकारी का जन्मदिन था और वह अगले ही दिन सेवानिवृत्त होने वाला था. जन्मदिन पर ही लोकायुक्त के हत्थे चढ़ जाना, अफसर के लिए शर्मनाक मोड़ बन गया.

लोकायुक्त का संदेश स्पष्ट – भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं

पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के नेतृत्व में प्रदेशभर में भ्रष्टाचार के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. यह कार्रवाई उसी सख्त अभियान का हिस्सा है, जो भ्रष्ट और मनमानी करने वाले अफसरों को उनकी सही जगह दिखा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Lokayukta Action : तीस हजार की रिश्वत लेते राजस्व का अधिकारी गिरफ्तार, इस काम के लिए मांगी थी घूस

यह भी पढ़ें : Naxalites Surrender: बीजापुर में हार्डकोर नक्सलियों ने घुटने टेके; डिप्टी ने कहा-सरकार की योजनाओं का असर

Advertisement

यह भी पढ़ें : 2 Wheelers में 2 हेलमेट-ABS जरूरी; दो पहिया वाहनों के लिए नए नियम! यहां देखिए क्या है सरकार का प्लान

यह भी पढ़ें : PM Modi ने आचार्य विद्यानंद जी महाराज के शताब्दी समारोह का किया शुभारंभ, जैन संत के बारे में क्या कहा?