विज्ञापन

लाडली बहना ने भैया शिवराज से की ये फरियाद, तो केंद्रीय मंत्री ने फौरन बजा दी कलेक्टर की घंटी

Shivraj Singh Chouhan: एमपी में भैया शिवराज की बात ही अलग है, तभी तो शिवराज सिंह चौहान को देखते ही बहनें उनके पास चली आती हैं, रविवार को शिवराज विदिशा दौरे पर थे, बहने अपनी फरियाद लेकर आईं तो उन्होंने तुरंत डीएम को घंटी कर दी..

लाडली बहना ने भैया शिवराज से की ये फरियाद, तो केंद्रीय मंत्री ने फौरन बजा दी कलेक्टर की घंटी
लाडली बहना ने भैया शिवराज से की ये फरियाद, तो केंद्रीय मंत्री ने फौरन बजा दी कलेक्टर की घंटी.

Minister Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी बहनों और भांजियों की हर समस्या पर हर दम साथ खड़े दिखते हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर एक बार फिर से विदिशा लोकसभा की खातेगांव विधानसभा क्षेत्र से आई हैं, जहां अपने भाई शिवराज को देखकर बहनें उनके पास आ गई. बहनों ने अपने भैया शिवराज से अपनी समस्याएं साझा की. 

'पट्टे की जमीन देने की प्रक्रिया जल्दी शुरू करें'

यहां शिवराज ने आम जनता से भेंट की. इस दौरान कुछ महिलाओं ने पट्टे की जमीन के संबंध में शिवराज से चर्चा की, जिसके बाद शिवराज सिंह ने तत्काल कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों को फोन पर परिवारों को पट्टे की जमीन के संबंध में प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए. शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से फोन पर कहा कि, 22 परिवार कई वर्षों से यहां रह रहे हैं, इन्हें पट्टे की जमीन देने की प्रक्रिया जल्दी शुरू करें.

ये भी पढ़ें- एमपी के इन दो महिला समूहों की पीएम मोदी ने मन की बात में की तारीफ, जानिए क्या हैं उपलब्धियां

किसानों का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता

 शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, किसानों का विकास और कल्याण पीएम मोदी जी की सर्वोच्च प्राथमिकता है. केंद्र सरकार ने किसानों के हित में कई नीतियां परिवर्तित की हैं, जैसे हमारे यहां इंडोनेशिया और मलेशिया से बिना किसी इंपोर्ट ड्यूटी के कच्चा तेल, पाम ऑयल आता था, जिसके कारण लगातार सोयाबीन के दाम कम हो रहे थे. 

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ने Rewa को दिया बड़ा तोहफा, यहां बनेगा 400 बेड का Super Hospital, इन हाईटेक मशीनों से होगा लैस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close