Minister Shivraj Singh Chouhan: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी बहनों और भांजियों की हर समस्या पर हर दम साथ खड़े दिखते हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीर एक बार फिर से विदिशा लोकसभा की खातेगांव विधानसभा क्षेत्र से आई हैं, जहां अपने भाई शिवराज को देखकर बहनें उनके पास आ गई. बहनों ने अपने भैया शिवराज से अपनी समस्याएं साझा की.
'पट्टे की जमीन देने की प्रक्रिया जल्दी शुरू करें'
माननीय श्री @ChouhanShivraj जी से आज सीहोर जिले के इछावर विधानसभा अंतर्गत ग्राम नादान की बहनों ने भेंट कर आवासीय पट्टे के संबंध में चर्चा की।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 29, 2024
केंद्रीय मंत्री जी ने इस संबंध में तत्काल संबंधित प्रशासनिक अधिकारी से फोन पर बात कर वर्षों से निवासरत रहवासियों को स्थायी आवासीय पट्टा… pic.twitter.com/VqOBVvMds5
यहां शिवराज ने आम जनता से भेंट की. इस दौरान कुछ महिलाओं ने पट्टे की जमीन के संबंध में शिवराज से चर्चा की, जिसके बाद शिवराज सिंह ने तत्काल कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों को फोन पर परिवारों को पट्टे की जमीन के संबंध में प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश दिए. शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से फोन पर कहा कि, 22 परिवार कई वर्षों से यहां रह रहे हैं, इन्हें पट्टे की जमीन देने की प्रक्रिया जल्दी शुरू करें.
ये भी पढ़ें- एमपी के इन दो महिला समूहों की पीएम मोदी ने मन की बात में की तारीफ, जानिए क्या हैं उपलब्धियां
किसानों का विकास सर्वोच्च प्राथमिकता
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, किसानों का विकास और कल्याण पीएम मोदी जी की सर्वोच्च प्राथमिकता है. केंद्र सरकार ने किसानों के हित में कई नीतियां परिवर्तित की हैं, जैसे हमारे यहां इंडोनेशिया और मलेशिया से बिना किसी इंपोर्ट ड्यूटी के कच्चा तेल, पाम ऑयल आता था, जिसके कारण लगातार सोयाबीन के दाम कम हो रहे थे.
ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री ने Rewa को दिया बड़ा तोहफा, यहां बनेगा 400 बेड का Super Hospital, इन हाईटेक मशीनों से होगा लैस