Gwalior News: होली (Holi) का त्योहार बस आने ही वाला है. ऐसे में बाजार में मिलावटी मावा (Adulterated Mawa) की खपत करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं. इसको लेकर ग्वालियर जिले में फूड और पुलिस की टीम (Gwalior Police) ने छापेमारी शुरू कर दी है. इस टीम ने रविवार को एक लोडिंग वाहन की घेराबंदी कर 16 क्विंटल मावा पकड़ा, जो मार्केट में खपाने के लिए लाया गया था. त्योहार खत्म होने तक मिलावटी मिठाइयों (Adulterated Sweets) और मावा को लेकर ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें :- Sunscreen: सन क्रीम का काम करती हैं घर में मौजूद ये चीजें, इसका करें इस्तेमाल और टैनिंग से रहेंगे दूर
खाद्य विभाग से मिली थी जानकारी
ग्वालियर पुलिस और फूड डिपार्टमेंट की साझा टीम ने घेराबंदी कर भिंड जिले से लोडिंग वाहन में भरकर आ रहे 16 क्विंटल मावा को जब्त कर लिया है. लोडिंग के चालक ने बताया कि यह मावा गोरमी कस्बे से ग्वालियर सप्लाई किया जा रहा था. खाद्य विभाग की सूचना मिलने पर पड़ाव पुलिस ने मावा को जब्त किया. यह कार्रवाई जिला खाद्य अधिकारी लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में पूरी हुई. लोडिंग वाहन चालक को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. उसने बताया कि अटेर के बलारपुरा निवासी रामवीर ने यह मावा भेजा था.
ये भी पढ़ें :- Lok Sabha Elections: चुनाव के ऐलान के साथ ही भोपाल में लगी धारा 144, लोगों को इतने महीने तक बंदिशों का करना पड़ेगा सामना
यह भी पढ़ें :- कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने PM मोदी की पत्नी को लेकर दिया विवादित बयान, जशोदाबेन के लिए कही यह बात