कपड़ा दुकान में AC ब्लास्ट से लगी आग, समय पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड, लोगों और पुलिस ने पाया काबू 

Dhar News: धामनोद पुलिस के अनुसार, एसी में ब्लास्ट होने से दुकान पर आग लगी थी. आग पर काबू पा लिया गया है. नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dhamnod News: धार जिले के धामनोद नगर में शुक्रवार रात पुराने बस स्टैंड के पास स्थित अंबिका क्लॉथ सेंटर में लगे एसी (Air Conditioner) में अचानक ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट के बाद आग लग गई और यह इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरी दुकान आग की लपटों से घिर गई. आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के प्रया शुरू किए, लेकिन लपटों तेज होने के कारण किसी की अंदर जाने की हिम्मत नहीं हुई.

घटना की जानकारी मिलते ही. धामनोद पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्रवाई करते हुए क्षेत्र को खाली कराया. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और स्थानीय नागरिकों की मदद से आसपास की दुकानों को सुरक्षित कराया. साथ ही लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए गए. टैंकर से पानी मंगाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना में हुए नुकसान कर आंकलन किया गया रहा है. गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.

लोगों ने जताई नाराजगी 
स्थानीय लोगों ने बताया कि धामनोद में पिछले एक साल से फायर ब्रिगेड की सुविधा उपलब्ध नहीं है. किसी भी आपात स्थिति में नगरवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. दुकान में लगी आग की सूचना पर आज भी फायर ब्रिगेड समय पर नहीं पहुंची. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि धामनोद जैसे बड़े नगर को फायर ब्रिगेड वाहन मुहैया कराए जाएं. जिससे भविष्य में ऐसी घटना होने पर आसानी से निपटा जा सके. धामनोद पुलिस के अनुसार, एसी में ब्लास्ट होने से दुकान पर आग लगी थी. आग पर काबू पा लिया गया है. नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: आज किसानों के साथ धनतेरस मनाएंगे सीएम यादव, मुख्यमंत्री आवास में सम्मेलन, इनके खाते में आएंगे रुपये 

ये भी पढ़ें:  मासूम को मुंह से ऑक्सीजन देता रहा चाचा, नहीं बची जान, बच्चे को शांत देख बिलख पड़ी मां, बंगाली पर लगाए आरोप

Advertisement

ये भी पढ़ें:  11 KG सोना-चांदी, नोटों का ढेर, करोड़ों के प्लैट-प्लॉट, ये बाइकें, धनतेरस से पहले 'धन कुबेर' के घर मिला खजाना

ये भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म कर धमकाया, गंदा वीडियो बनाया, जब मन चाहा तब बुलाया, फोन नहीं उठाया तो तार-तार कर दी इज्जत

Advertisement