Instagram Live Suicide: मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहपुर कस्बे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान राहुल अहिरवार के रूप में हुई है. आत्महत्या से पहले राहुल ने इंस्टाग्राम लाइव के जरिए एक वीडियो में अपनी आपबीती सुनाई, जिसमें उसने एक महिला से प्रेम होने और उसके द्वारा शादी का झांसा देकर बाद में धोखा देने की बात कही. आइए जानते हैं पूरा मामला.
परिजनों ने लगाए ये आरोप
परिजनों ने छतरपुर निवासी यूट्यूबर युवती पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राहुल के भाई ने बताया कि वह यूट्यूबर अक्सर हमारे घर आया-जाया करती थी और राहुल को घुमाने के लिए भी बाहर ले जाया करती थी. उन्होंने यह भी बताया कि 2 जून को राहुल का जन्मदिन था, उस दिन भी वह युवती घर आई थी और राहुल को उज्जैन घुमाने के लिए ले गई थी.
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक के परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की तहकीकात में जुटी हुई है और संबंधित महिला की भूमिका की भी जांच की जा रही है.
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे लाइव वीडियो ने भी लोगों को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जा सकेगा.
यह भी पढ़ें : Laptop के बाद अब साइकिल की बारी, 94 हजार से ज्यादा प्रतिभाशाली बच्चों के खाते में पहुंचे 25-25 हजार रुपये
यह भी पढ़ें : McCain Foods: कनाडा की कंपनी MP में करेगी ₹3800 करोड़ का इंवेस्टमेंट, इतने हजार लोगों को मिलेगा रोजगार
यह भी पढ़ें : Big Beautiful Bill: अमेरिका में चला "ट्रंप कार्ड"! जानिए क्या 'बिग ब्यूटीफुल बिल'? मस्क का ऐतराज!
यह भी पढ़ें : Swami Vivekananda Death Anniversary: स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर जानिए उनके विचार, दिग्गज नेताओं ने किया याद