Girl Resuced By Breaveheart Women: राजधानी भोपाल में एक 4 वर्षीय के साथ बैड टच का मामला सामने आया है. मासूम को एक लड़का चॉकलेट देने के बहाने इंद्रपुरी स्थित जंगल के इलाके में ले गया था, इससे पहले कि मासूम को शिकार बनाता वहां से गुजर रही एक जाबांज महिला ने उसे वहशी से बचा लिया. आरोपी महिला को अपनी तरफ आता देख मौके से भाग खड़ा हुआ.
अब सीबीआई करेगी ग्वालियर की 'लापता लेडीज' की खोज, नार्को टेस्ट में आया था पुलिसवाले का नाम
4 वर्षीय मासूम के साथ वारदात दोपहर 3 बजे घटी
बैड टच की शिकार होने से बाल-बाल बची मासूम को वहशी से बचाने वाली महिला की पहचान राखी मिश्रा के रूप में हुई है. राखी मिश्रा के मुताबिक जंगल के पास गुजरते हुए उसने आरोपी के साथ मासूम देखा, तो बच्ची रो रही थी और वह आरोपी की ओर बढ़़ी आरोपी वहां से भाग निकला.
देर शाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
मामले पर पिपलानी थाना प्रभारी अनुराग लाल ने बताया कि देर शाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी मासूम को चॉकलेट देने का बहाना करके जंगल लेकर गया था.मासूम को अपनी जांबाजी से बचाने वाली महिला राखी मिश्रा घटना के समय वहां गुजर रही थी.
मासूम का अंडरवियर उसकी हाथ में था
राखी मिश्रा ने बताया कि, मैं दोपहर करीब 3 बजे एम्स से चेकअप करवाकर लौट रही थी. इंद्रपुरी से एम्स आने वाली सड़क पर जहां खाली क्वॉटर्स बने हैं, उसकी सड़क पर बच्ची रोती हुई नजर आई. वह एक युवक के साथ थी और बच्ची की अंडरवियर बच्ची के हाथ में थी. जब मैंने युवक से पूछा तो वह भाग गया.मैंने तुरंत बच्ची को अपनी कस्टडी में लिया.
बच्ची का मेडिकल नहीं कराया गया
बच्ची के पेरेंट्स और उसे बचाने वाली राखी मिश्रा ने बच्ची को पूरी तरह से चेक किया, उन्हें बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ है, यह बिल्कुल भी नहीं लगा. मां ने कहा कि बच्ची ने पूछने पर बताया कि उस युवक ने पायजामा उतारकर बैड टच किया था. हालांकि बच्ची 1 घंटे में हमें मिल गई थी. दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि अभी जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें-विधायक बन जनता को भूले विधायकजी! छतरपुर के दो विधायकों ने अपनी निधि का 1 रुपया भी नहीं किया खर्च