
MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में दशहरा के पर्व पर बहुत ही दर्दनाक हादसा हो गया. नवरात्र उत्सव के बाद माता दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन करने के लिए जाते समय ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलट गई. इस दौरान 11 लोगों की मौत हो गई है, जिनके शव निकाले जा चुके हैं. मृतकों में बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा है. बता दें कि यह हादसा तब हुआ जब ट्रैक्टर पुलिया को पार कर रहा था. खंडवा की घटना पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी एक्स पर पोस्ट कर शोक जताया है. साथ ही मृतकों को सहायता राशि देने की बात कही है.

जानकारी के अनुसार, पंधाना थाना क्षेत्र के अर्दला और जामली गांव के 20- 25 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर नदी पर माता की प्रतिमा विसर्जन करने जा रहे थे. जब ट्रैक्टर ट्रॉली पुलिया पर पहुंची और रुकी, तभी ट्रॉली पलट गई. इस दौरान ट्रॉली समेत उसमें सवार सभी लोग तालाब में गिर गए. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने ही प्रशासनिक अमला भी पहुंच गया है.

बच्चों के निकलते जा रहे शव
हादसे में पहले 5 लोगों के शव निकले, फिर दो-दो कर छह और शव निकल आए. इस तरह मृतकों की संख्या 11 हो गई है. इनमें मृत बच्चों की संख्या 8 है. जानकारी के अनुसार, ट्रॉली में जरूर से ज्यादा लोग सवार थे, जिससे उसका बैलेंस बिगड़ और ट्रॉली तालाब में पलट गई.
खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 2, 2025
मृतकों के निकटतम परिजनों को ₹4-4 लाख की सहायता राशि तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने…
रेस्क्यू अभियान अब भी जारी
लोगों के शव पंधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जा रहे हैं. नदी में अभी और लोगों के डूबने की खबर है, जिनकी तलाश की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंच गए हैं.
हादसे पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक
सीएम डॉ मोहन यादव ने पोस्ट कर कहा, खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं. शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मृतकों के निकटतम परिजनों को ₹4-4 लाख की सहायता राशि तथा घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. देवी मां दुर्गा से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शोक संतप्त परिजनों को संबल हेतु प्रार्थना है.
उज्जैन में भी हुआ हादसा
वहीं, उज्जैन जिले के बड़नगर के ग्राम नरसिंगा में मूर्ति विसर्जन के लिए जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली अचानक चंबल नदी में गिर गई. ट्रॉली में करीब 8 लोग सवार थे. हादसे के बाद पांच लोगों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है, बाकी तीन लोग अभी लापता हैं. उनकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें- माता-पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट, हत्याकांड को परिवार के 23 लोगों ने दिया अंजाम; मामला जान उड़ जाएंगे होश