
Trains cancelled List: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों (Railway passengers) के लिए बड़ी खबर है, क्योंकि बिलासपुर रेलवे जोन की 8 ट्रेनों को फिर से 10 दिनों के लिए कैंसिल कर दिया गया है. दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे जोन के जबलपुर मंडल के सतना स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते 17 से 27 सितंबर तक 8 ट्रेनों को कैंसिल किया दिया गया है. हालांकि इन ट्रेनों के रद्द होने के कारण यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ेगा.
नॉन-इंटरलॉकिंग के काम के चलते इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सतना रेलवे स्टेशन पर होने वाले नॉन-इंटरलॉकिंग के काम के चलते ये ट्रेनें रद्द की गई हैं. बता दें कि नॉन-इंटरलॉकिंग के काम के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
इन ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
1. गाड़ी संख्या 22174 जबलपुर-चांदा फोर्ड एक्सप्रेस 17, 19, 20, 24, 26, 27 सितंबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
2. गाड़ी संख्या 22173 चांदा फोर्ड-जबलपुर एक्सप्रेस 17, 19, 20, 24, 26, 27 सितंबर, 2024 को रद्द रहेगी.
3. गाड़ी संख्या 20827 संतरागाछी जंक्शन-जबलपुर एक्सप्रेस 19 सितंबर, 2024 को रद्द रहेगी.
4. गाड़ी संख्या 20828 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस 18 सितंबर, 2024 को रद्द कर दी गई है.
5. गाड़ी संख्या 11753 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 19, 22, 24, 26 सितंबर, 2024 को रद्द रहेगी.
6. गाड़ी संख्या 11754 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस 18, 21, 23, 25 सितंबर, 2024 को कैंसिल रहेगी.
7. गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस 18, 20, 23, 25 सितंबर, 2024 को रद्द रहेगी.
8. गाड़ी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस 19, 21, 24, 26 सितंबर, 2024 को रद्द कर दी गई.
ये भी पढ़े: