विज्ञापन

National Voters Day 2025: MP में 65 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर मनाया जाएगा 'मत का उत्सव', दिलाई जाएगी शपथ

National Voters Day 2025 : आज दिन है, शनिवार और अवसर है राष्ट्रीय मतदाता दिवस का. लोकतंत्र में मत का अधिकार आपका सबसे बड़ा अधिकार है, जिसका उपयोग करके मतदाता अपनी सरकार को चुनते हैं. इस खास मौके पर एमपी में 65 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. 

National Voters Day 2025: MP में 65 हजार से अधिक मतदान केंद्रों पर मनाया जाएगा 'मत का उत्सव', दिलाई जाएगी शपथ

National Voters Day : मध्य प्रदेश के सभी 65 हजार 14 मतदान केंद्रों पर आज शनिवार 25 जनवरी 2025 को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा. एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि राज्यपाल मंगुभाई पटेल राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा. कार्यक्रम में स्टेट आइकॉन राजीव वर्मा, गोविंद नामदेव, दिव्यांका त्रिपाठी दाहिया, संजना सिंह और स देशना जैन उपस्थिति रहेंगी. 

वोटर्स डे पर क्या-क्या होगा?

15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रदेश के सभी 55 जिलों में कार्यक्रम होंगे. प्रदेश की सभी शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों और अधिकारियों-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी. 

इनको किया जाएगा सम्मानित

Latest and Breaking News on NDTV

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 का संचालन, लोकसभा निर्वाचन-2024 के संचालन में कानून व्यवस्था बनाए रखने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बूथ लेवल अधिकारी और स्वीप गतिविधि में बेहतर कार्य करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन से संबंधित निबंध प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मामूली सी बात पर हो गई मामा-भांजा में बहस तो चला दिया तीर, मौके पर ही हुई भांजे की मौत

युवा मतदाताओं को वितरिक किया जाएगा इपिक कार्ड

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण किया जाएगा. युवा मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण और मतदाता शपथ दिलाई जाएगी.15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर वोट जैसा कुछ नहीं, ‘वोट जरूर डालेंगे हम' विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विजयी हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- पिछले साल का टूटा रिकॉर्ड, धान खरीदी का आंकड़ा 145 लाख मीट्रिक टन के पार, जानें किसानों के खाते में कितने रुपये भेजे गए

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close