National Voters Day : मध्य प्रदेश के सभी 65 हजार 14 मतदान केंद्रों पर आज शनिवार 25 जनवरी 2025 को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा. एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बताया कि राज्यपाल मंगुभाई पटेल राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा. कार्यक्रम में स्टेट आइकॉन राजीव वर्मा, गोविंद नामदेव, दिव्यांका त्रिपाठी दाहिया, संजना सिंह और स देशना जैन उपस्थिति रहेंगी.
वोटर्स डे पर क्या-क्या होगा?
इनको किया जाएगा सम्मानित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 का संचालन, लोकसभा निर्वाचन-2024 के संचालन में कानून व्यवस्था बनाए रखने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बूथ लेवल अधिकारी और स्वीप गतिविधि में बेहतर कार्य करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन से संबंधित निबंध प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मामूली सी बात पर हो गई मामा-भांजा में बहस तो चला दिया तीर, मौके पर ही हुई भांजे की मौत
युवा मतदाताओं को वितरिक किया जाएगा इपिक कार्ड
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण किया जाएगा. युवा मतदाताओं को इपिक कार्ड का वितरण और मतदाता शपथ दिलाई जाएगी.15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर वोट जैसा कुछ नहीं, ‘वोट जरूर डालेंगे हम' विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विजयी हुए प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा.