विज्ञापन
Story ProgressBack

चुनाव आयोग ने MP के 28 अधिकारियों को किया सम्मानित, विधानसभा चुनाव में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए मिला अवॉर्ड

Election Commission Honored Officers: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में सुबह 10:30 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां चुनाव आयोग द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

Read Time: 2 mins
चुनाव आयोग ने MP के 28 अधिकारियों को किया सम्मानित, विधानसभा चुनाव में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए मिला अवॉर्ड

National Voters Day: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (MP Assembly Election) के दौरान अच्छा काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) के मौके पर चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा सम्मानित किया गया. आयोग ने पांच कलेक्टर और आई समेत कुल 28 अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव (Election Duty) के दौरान सराहनीय काम करने के लिए सम्मानित किया है. बता दें कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (Kushabhau Thackeray Convention Center) में सुबह 10:30 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.

इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन और मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है, उनके चुनाव के लिए वोटर टर्नआउट, मतदाता सूची पुनरीक्षण, मतदाता जागरूकता ,जेंडर रेशों, नवाचार, सिक्योरिटी पॉइंट, स्वीप एक्टिविटी सहित अन्य पैरामीटर को परफॉर्मेंस में शामिल किया गया है. 

ये अधिकारी हुए सम्मानित

इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पांच जिलों के कलेक्टर को सम्मानित किया गया है, जिनमें सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल, मंडला कलेक्टर सलोनी सिडाना, मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना, उमरिया कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैध और धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा शामिल हैं. इनके साथ ही शहडोल आईजी डीसी सागर को मतदाता जागरूकता अभियान में विशेष योगदान देने पर किया सम्मानित किया गया.

इनके अलावा तीन उप जिला निर्वाचन अधिकारी, तीन रिटर्निंग अधिकारी, चार तहसीलदार और नायब तहसीलदार और 12 बूथ लेवल के अफसरों को भी चुनाव आयोग की ओर से चुनाव कार्य में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें - गोबर और गौमूत्र खरीदने के सवाल पर पशुपालन मंत्री का गोलमोल जवाब, पूर्व CM शिवराज ने किया था ऐलान

ये भी पढ़ें - सरकार की रिव्यू पिटीशन पर सख्त हुआ हाईकोर्ट, फटकार के साथ लगाया एक लाख का जुर्माना

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने की महिलाओं के साथ मारपीट, पुलिस ने साधारण धाराओं में दर्ज की रिपोर्ट...
चुनाव आयोग ने MP के 28 अधिकारियों को किया सम्मानित, विधानसभा चुनाव में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए मिला अवॉर्ड
District remained closed related to robbery SP formed SIT team for action
Next Article
MP News: लूट की घटना को लेकर बंद रहा अलीराजपुर, एसपी ने किया SIT का गठन
Close
;