
National Voters Day: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (MP Assembly Election) के दौरान अच्छा काम करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day) के मौके पर चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा सम्मानित किया गया. आयोग ने पांच कलेक्टर और आई समेत कुल 28 अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव (Election Duty) के दौरान सराहनीय काम करने के लिए सम्मानित किया है. बता दें कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (Kushabhau Thackeray Convention Center) में सुबह 10:30 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन और मध्य प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया है, उनके चुनाव के लिए वोटर टर्नआउट, मतदाता सूची पुनरीक्षण, मतदाता जागरूकता ,जेंडर रेशों, नवाचार, सिक्योरिटी पॉइंट, स्वीप एक्टिविटी सहित अन्य पैरामीटर को परफॉर्मेंस में शामिल किया गया है.
ये अधिकारी हुए सम्मानित
इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पांच जिलों के कलेक्टर को सम्मानित किया गया है, जिनमें सिवनी कलेक्टर क्षितिज सिंघल, मंडला कलेक्टर सलोनी सिडाना, मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना, उमरिया कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैध और धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा शामिल हैं. इनके साथ ही शहडोल आईजी डीसी सागर को मतदाता जागरूकता अभियान में विशेष योगदान देने पर किया सम्मानित किया गया.
इनके अलावा तीन उप जिला निर्वाचन अधिकारी, तीन रिटर्निंग अधिकारी, चार तहसीलदार और नायब तहसीलदार और 12 बूथ लेवल के अफसरों को भी चुनाव आयोग की ओर से चुनाव कार्य में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें - गोबर और गौमूत्र खरीदने के सवाल पर पशुपालन मंत्री का गोलमोल जवाब, पूर्व CM शिवराज ने किया था ऐलान
ये भी पढ़ें - सरकार की रिव्यू पिटीशन पर सख्त हुआ हाईकोर्ट, फटकार के साथ लगाया एक लाख का जुर्माना