Home remedies for white hair: यदि बाल सफेद हो जाते हैं तो शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है और आज कल तो कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगे हैं. असमय सफेद होने वाले बालों को काला करने के लिए लोग तरह-तरह के हेयर कलर और हेयर डाई का उपयोग करते हैं लेकिन इससे टेम्परेरी इलाज तो हो जाता है पर कुछ समय बाद बालों को नुकसान (hair damage) पहुंचने लगता है. हम आपको ऐसे घरेलू नुस्ख़े के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे कोई साइड इफेक्ट नहीं होगा और आप अपने किचन में रखी इस चीज की मदद से हेयर मास्क (homemade hair mask at home) बनाकर बालों को सफेद से काला कर सकते हैं..
अंजीर रखता है सेहत के साथ बाल का ध्यान (Anjeer hairmask at home)
समय से पहले यदि बाल सफेद हो गए हैं तो बालों को रंगने के लिए नैचुरल चीज़ों का उपयोग किया जा सकता है, आपके किचन में मौजूद अंजीर जिसका स्वाद हर किसी को पसंद आता है, आप अंजीर से बालों को कलर कर सकते हैं. आप अंजीर से हेयर मास्क बनाकर सफेद बाल को काला कर सकते हैं.
ऐसे बनाएं अंजीर का हेयरमास्क
- 5-6 सूखे अंजीर के टुकड़े लें और उन्हें रात भर के लिए पानी में भिगो कर रख दें.
- इसके साथ-साथ दो चम्मच मेथी दाना या मेथी के सूखे बीज लेकर उन्हें भी भिगो दें.
- अगले दिन सुबह मेथी और अंजीर को छान कर पानी से अलग कर लें,
- मेथी और अंजीर को मिक्सी में अलग-अलग पीसने के बाद अब दोनों चीज़ों को एक साथ मिला लें
- इसमें 2 चम्मच बेसन मिलाएं, 2-3 चम्मच दही और एक चम्मच एलोवेरा जेल मिश्रण में डाल दें, पेस्ट में थोड़ा सा पानी मिलाएं ताकि एक बार मिक्सी में फिर से चल सके,
- इस पेस्ट को किसी कटोरी में पलट लें और अपने बालों में लगाएं एक घंटे बाद बालों को शैंपू और पानी से साफ़ कर लें.
यह भी पढ़ें: बढ़ती उम्र पर ब्रेक लगा देंगे ये Super Foods, झुर्रियां दूर करने में भी आगे
(Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)