Falgun Mahina: हिंदी पांचांग के मुताबिक फाल्गुन माह 12वां माह माना गया है. उल्लास और आनंद के इस पर्व को लोग धूमधाम से मनाते हैं. फाल्गुन और बसंत का मौसम (Basant Season) जब साथ होते हैं तो धरती की तुलना सजी हुई दुल्हन से लोग करने लगते हैं. इस मौसम में चारों तरफ हरियाली होती है. कड़ाके की सर्दी जाने लगती है और गर्मियों का एहसास होने लगता है. फाल्गुन माह 2024 में कब से शुरू होगा (Falgun maas starting) और ये मास क्यों ख़ास होता है, इसकी जानकारी पंडित दुर्गेश ने दी है. आइए जानते हैं क्या कुछ विशेषताएँ हैं फाल्गुन माह की.
कब से शुरू हो रहा है फाल्गुन माह
फाल्गुन महीना 25 फरवरी 2024 से शुरू हो रहा है और इसका समापन 25 मार्च 2024 को होगा. मान्यता है कि इस माह में दान करने से अक्षय पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. इस महीने की पूर्णिमा पर चंद्रमा फाल्गुनी नक्षत्र में होने के कारण इस महीने का नाम फाल्गुन पड़ा था.
इसलिए ख़ास है फाल्गुन का महीना
महाशिवरात्रि
फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को ही भगवान शिव की उपासना का महापर्व महाशिवरात्रि मनाई जाती है इसलिए ये महीना खास होता है.
होली
फाल्गुन में प्रेम और अध्यात्म का पर्व होली मनाई जाती है लोग इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं.
चंद्रमा की पूजा
फाल्गुन में ही चंद्रमा का जन्म भी हुआ था, अतः इस महीने में चंद्रमा की विशेष उपासना करने से मानसिक तनाव दूर होते हैं और फाल्गुन के महीने में चंद्रमा की उपासना से कुंडली में चंद्र दोष भी दूर किए जा सकते हैं.
इस महीने में आने वाली तीज त्योहार बेहद ख़ास होते हैं. जैसे होली महाशिवरात्रि फुलेरा दूज इन त्योहारों को मनाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और ये खुशियों से भरे होते हैं.
कृष्ण के तीन स्वरूपों की पूजा
फाल्गुन महीने में कृष्ण के तीन स्वरूपों की पूजा की जाती है. बाल कृष्ण रूप, युवा कृष्ण रूप, गुरू कृष्ण रूप. कहा जाता है कि तीनों रूप में श्रीकृष्ण को पूजने से संतान सुख, वैवाहिक जीवन में ख़ुशहाली और मोक्ष की प्राप्ति होती है.
यह भी पढ़ें: Mahalaxmi Puja: कैसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, जानिये वैभव लक्ष्मी व्रत की पूजन विधि