मुल्तानी मिट्टी से फायदा ही नहीं, नुकसान भी हो सकता है

Beauty Tips : मुल्तानी मिट्टी फायदेमंद है. लेकिन इसे सही तरीके से लगाना जरूरी है. ज्यादा लगाना या बिना जांच के लगाना नुकसान कर सकता है. इसलिए सावधानी जरूरी है.कुछ लोग इसे रोज लगाते हैं. रोज लगाने से चेहरा बहुत ज्यादा सूख सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुल्तानी मिट्टी से फायदा ही नहीं, नुकसान भी हो सकता है

Multani Mitti ke Fayde : मुल्तानी मिट्टी को लोग चेहरे पर लगाते हैं. इसे लोग सुंदरता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं. यह मिट्टी चेहरे से गंदगी साफ करती है. इससे चेहरे पर ठंडक भी मिलती है. लेकिन हर चीज के दो पहलू होते हैं. मुल्तानी मिट्टी से फायदा तो होता है, पर कुछ लोगों को नुकसान भी हो सकता है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा, मुल्तानी मिट्टी फायदेमंद है. लेकिन इसे सही तरीके से लगाना जरूरी है. ज्यादा लगाना या बिना जांच के लगाना नुकसान कर सकता है. इसलिए सावधानी जरूरी है.

चेहरा सूख सकता है

मुल्तानी मिट्टी चेहरे का तेल खींच लेती है. इससे चेहरा बहुत सूख जाता है. खासकर जिनकी त्वचा पहले से ही सूखी है, उन्हें इसे लगाने से दिक्कत हो सकती है.

Advertisement

जलन हो सकती है

कुछ लोगों को यह मिट्टी लगाने पर जलन होती है. चेहरे पर लाल दाने भी हो सकते हैं. यह तब होता है जब त्वचा बहुत संवेदनशील होती है.

Advertisement

एलर्जी हो सकती है

कई बार मुल्तानी मिट्टी में मिट्टी के कण या गंदगी होती है. इससे एलर्जी हो सकती है. चेहरे पर खुजली या सूजन हो सकती है.

Advertisement

हर दिन लगाना सही नहीं

कुछ लोग इसे रोज लगाते हैं. रोज लगाने से चेहरा बहुत ज्यादा सूख सकता है. इससे चेहरे पर झुर्रियां भी जल्दी आ सकती हैं.

साफ-सफाई जरूरी है

मुल्तानी मिट्टी को साफ हाथों से लगाना चाहिए. गंदी मिट्टी या गंदे हाथों से लगाने पर संक्रमण हो सकता है.

कब न लगाएं?

  • अगर चेहरे पर घाव हो तो न लगाएं.
  • धूप में निकलने से पहले न लगाएं.
  • सर्दियों में बहुत ज्यादा न लगाएं.

ये भी पढ़ें : 

• Kajal : क्या आप भी लगाती हैं रोज काजल? एक बार जान लीजिये इसके नुकसान

• हल्दी-चंदन से पाएं निखरी त्वचा ! जानें - दाग-धब्बों को दूर करने का आसान तरीका

क्या करें?

  • इसे हफ्ते में सिर्फ 1 या 2 बार लगाएं.
  • लगाने से पहले थोड़ा सा हाथ पर टेस्ट करें.
  • अगर जलन हो तो तुरंत धो लें.

ये भी पढ़ें : 

• चेहरे पर इस तरह से लगा ली Vaseline तो बेजान त्वचा में भी आ जाएगी जान | Secret ब्यूटी टिप्स

• इन चीजों को Apply करने से Eyelashes को मिलता है Volume, पलकें हो जाएंगी घनी 

Disclaimer: ये जानकारी सामान्य ज्ञान के लिए है. इसे अमल में लाने से पहले किसी Skin Doctor की सलाह ज़रूर लें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है. 

Topics mentioned in this article