MP Tourism: प्राकृतिक सौंदर्य के बीच है चंदेरी इको रिट्रीट, स्त्री मूवी की शूटिंग लोकेशन पर ले सकेंगे सेल्फी

Chanderi Eco Retreat: चंदेरी इको रिट्रीट का शुभारंभ हो गया है. यहां पर्यटक क्राफ्ट बाजार, फूड फेस्टिवल, स्थानीय कल्चरल परफॉरमेंस के साथ हेरिटेज वॉक कर सकेंगे. वहीं स्त्री फिल्म की शूटिंग लोकेशन पर सेल्फी ले सकेंगे. इसके अलावा देश के पहले क्रॉफ्ट हैंडलूम टूरिज्म विलेज "प्राणपुर" से साड़ियां भी खरीद सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

MPT Chanderi Eco Retreat: सुन्दर पहाड़ियों, झीलों और जंगल से घिरा, पर्यटकों का आकर्षक डेस्टिनेशन चंदेरी (Chanderi) साड़ियों और ऐतिहासिक स्मारकों के लिए प्रसिद्ध है. हर साल इस जगह पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. अब यह टूरिस्ट डेस्टिनेशन फिल्म शूटिंग के लिए भी प्रसिद्ध हो चुका है. यहां कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. देश-दुनिया में प्रसिद्ध ऐतिहासिक चंदेरी में एडवेंचर के रोमांच और लोक कला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ लग्ज़री ग्लैपिंग अनुभव देने के लिए 'चंदेरी इको रिट्रीट' (Chanderi Eco Retreat) की शुरुआत 18 दिसंबर से की जा रही है. मध्य प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि 'चंदेरी इको रिट्रीट' ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगरी चंदेरी को पर्यटन मानचित्र पर प्रमुखता से लाने का एक प्रयास है. चंदेरी इको रिट्रीट, पर्यटकों और आगंतुकों को चंदेरी की समृद्ध विरासत, प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक स्थलों से अवगत कराएगा. इससे न केवल स्थानीय शिल्पकारों और व्यवसायों को रोजगार और लाभ मिलेगा, बल्कि चंदेरी देश-विदेश के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा.

Advertisement

MP Tourism: Chanderi Eco Retreat
Photo Credit: MP Tourism

स्त्री सेल्फी पॉइन्ट बनाने की पहल हुई है : प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग

मध्य प्रदेश पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि 'चंदेरी इको रिट्रीट' के दूसरे संस्करण के दौरान चंदेरी की लोकप्रिय फिल्म लोकेशंस से पर्यटकों को जोड़ने के लिये स्त्री सेल्फी पॉइन्ट बनाने की पहल की गई है.

Advertisement

MP Tourism: Chanderi Eco Retreat
Photo Credit: MP Tourism

ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री के दोनों पार्ट की शूटिंग वाले लोकेशंस में जाकर पर्यटक सेल्फी लें सकेंगे. इसके साथ ही स्थानीय कला पर आधारित आर्ट और क्राफ्ट बाजार, स्थानीय व्यंजनों का स्वाद लिए फूड फेस्टिवल, लोक कला व सांस्कृतिक आयोजन के साथ ही रोमांचक और साहसिक गतिविधियां पर्यटकों को अविस्मरणीय अनुभव देने के लिए तैयार है.

Advertisement

MP Tourism: Chanderi Eco Retreat
Photo Credit: MP Tourism

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा जिला प्रशासन अशोकनगर एवं सनसेट डेजर्ट कैंप के सहयोग से ऑल सीज़न टेंट सिटी स्थापित की गई है. यहां पर्यटक लग्जरी ग्लैम्पिंग का अनुभव ले सकेंगे. चंदेरी के इतिहास को करीब से जानने के लिए “हेरिटेज वॉक” का भी आयोजन किया जाएगा, जो शहर के प्राचीन किलों, महलों और मस्जिदों की अद्भुत कहानियों को जीवंत बनाएगा. इसके साथ ही “चंदेरी इको रिट्रीट” दौरान एक इन-हाउस हॉस्पिटेलिटी टीम भी मौजूद रहेगी, जो मेहमानों को चंदेरी भ्रमण में मदद और मार्गदर्शन प्रदान करेगी.

देश के पहले क्राफ्ट हेंण्डलूम टूरिज्म विलेज "प्राणपुर" से खरीदे चंदेरी साड़ी

चंदेरी इको रिट्रीट के दौरान पर्यटकों को देश के पहले क्राफ्ट हेंण्डलूम टूरिज्म विलेज "प्राणपुर" का भ्रमण करने का मौका मिलेगा. विश्वप्र सिद्ध चंदेरी साड़ी का परंपरागत रूप से बनाए जाने के लिए प्राणपुर गांव विशेष पहचान रखता है. यहां पर्यटक न सिर्फ चंदेरी साड़ी खरीद सकते है बल्कि साड़ी बनते हुए देख भी सकते है.

MP Tourism: Chanderi Eco Retreat
Photo Credit: MP Tourism

साथ ही स्थानीय महिलाओं द्वारा संचालित हैंडलूम कैफे के आकर्षक इंटीरियर और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते है. बुनकरों एवं शिल्पकारों की कला को संरक्षित करते हुए बाजार मुहैया कराने एवं प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा चंदेरी से 4 किलोमीटर दूर स्थित प्राणपुर में ‘क्राफ्ट हेण्डलूम टूरिज्म विलेज'' का विकास किया गया है.

यह भी पढ़ें : MP Tourism : गोवा व अंडमान के आइलैंड से कम नहीं MPT सरसी आइलैंड रिसॉर्ट- CM मोहन यादव

यह भी पढ़ें : MP Tourism: बेस्ट टूरिज्म स्टेट ऑफ द ईयर से MP सम्मानित, देश के दिल में है बहुत कुछ

यह भी पढ़ें : MP Tourism: "मोह लिया रे"... एक्टर पंकज त्रिपाठी ने दिखायी मध्य प्रदेश की खूबसूरती, आप भी देखिए ये वीडियो

यह भी पढ़ें : Guru Ghasidas Jayanti 2024: "मनखे-मनखे एक समान", जानिए कौन थे सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरू घासीदास?