Worlds Emoji Day 2024: आज के डिजिटल दौर में हर कोई फोन पर मैसेज चैट ज़रिए हंसी-मज़ाक करता है और अपने मन की बात टाइप करके कहते है. ऑनलाइन चैटिंग का बढ़ते दौर में इमोजी से आज हर कोई वाक़िफ़ है. जब किसी से कुछ कहने सुनने का मन नहीं करता है तो झट से हम उसे इमोजी भेज देते हैं. ये इमोजी हमारी डिजिटल लैंग्वेज बन चुकी है. इन्हीं इमोजी को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल 17 जुलाई के दिन विश्व इमोजी दिवस (World Emoji Day on 17th July) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का श्रेय इमोजीपीडिया के फ़ाउंडर जेरेमी बर्ज (Jeremy Burge, Founder of Emojipedia) को जाता है. आइए जानते हैं कि इस दिन को मनाने की शुरुआत कैसे हुई?
इमोजी डे मनाने की शुरुआत
इमोजी की शुरुआत सिंबल्स के साथ 1980 के दशक में हो गई थी. वहीं मोबाइल कंपनी के लिए जापानी डिज़ाइनर ने 1990 में इमोजी क्रिएट की थी, इसके बाद साल 2011 में इमोजी को पॉपुलैरिटी मिली थी. इमोजी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर एक इंपॉर्टेंट रोल प्ले करती है. ऐसे में इन छोटे आइकन को सेलिब्रेट करने के लिए वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाता है. आइए अब जानते हैं कि कौन सी इमोजी किस बात का प्रतीक होती है..
इमोजी का सही मतलब
साइड से निकली जीभ
साइड से निकली जीभ का कई लोगों को लगता है कि ये इमोजी किसी को चिढ़ाने के लिए होती हैं लेकिन इस इमोजी का मतलब होता है, किसी चीज़ के स्वाद की सराहना करना या उसे यमी कहना, जीभ चढ़ाने वाली इमोजी दूसरी होती है.
भौंहें उठाने वाली इमोजी
बहुत से लोग भौहें उठाने वाली इमोजी को दुखी दिखने के लिए इस्तेमाल करते हैं जबकि ये इमोजी साइडआई की तरह किसी जिज्ञासा या डिसअपॉइंटमेंट दिखाने के लिए होती है.
आंखें ऊपर की हुई इमोजी
यह आंखें ऊपर की हुई इमोज लोगों को कन्फ्यूज्ड फ़ेस वाली इमोजी लगती है जबकि ये आइरोल है. जब हम किसी बात से इरिटेट हो जाते हैं तो अपना इरिटेशन दिखाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है.
आंखों में हल्के आंसु वाली इमोजी
आंखों में हल्के आंसु वाली इमोजी का बहुत से लोग ग़लत तरीक़े से इस्तेमाल करते हैं जबकि लोगों को लगता है, ये इमोजी रोना दिखाने के लिए या दुख प्रकट करने के लिए है जबकि इस इमोजी को किसी से कुछ मांगने के लिए या प्लीज करने के लिए किया जाता है. इसे प्लीडिंग फेस इमोजी कहा जाता है.
आंखें मीचे हुए टेड़ा मुंह
आख़िर में अच्छे लोगों को लगता है कि रोने वाली शक्ल है. जबकि ये इमोजी इरिटेशन और निगेटिव फीलिंग्स दिखाने के लिए होती है.
10 वीं पास वालों के लिए India Post ने निकाली बंपर नौकरी, जानिए कैसे करें Apply
(Disclaimer: यहां पर बताई गई बातें आम जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)