Health Tips : बची हुई चाय को गर्म करके पीना आज से ही कर दें बंद, हो सकते हैं ये नुकसान

हर्बल चाय को बार-बार गर्म करने से पोषक तत्व पूर्णत: खत्म हो जाते हैं. हर्बल चाय को दोबारा गर्म करने से उसके पोषक मौजूद पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं और चाय शरीर को फ़ायदा पहुँचाने की जगह नुकसान पहुँचाती है. इसलिए इस बात का खयाल रखें कि चाय बनाने के बाद यदि जरूरी हो तो 15 मिनट बाद तक उसे गर्म कर सकते हैं, उससे ज़्यादा समय से रखी हुई चाय को गर्म करना नुकसानदायक साबित हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Health Tips : हमारे देश में चाय का एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. टी लवर (Tea lover) 24 घंटे में कभी भी चाय पीने के लिए तैयार रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, हर समय चाय (Tea) पीते रहना शरीर को बहुत नुकसान पहुँचाता है. होता ये है कि ज्यादातर लोग चाय बनाकर रख लेते हैं और उसे  समय-समय पर गर्म करके पीते रहते हैं, जो काफी नुकसानदायक (Dangerous) होता है. आइए जानते हैं चाय को बार-बार गर्म करके क्यों नहीं पीना चाहिए?

स्वाद खराब हो जाता है 

कहते हैं दोबारा गर्म की गई चाय ज़हर समान होती है. बार-बार चाय को गर्म करने से उसका न सिर्फ स्वाद खराब होता है बल्कि उसकी ख़ुशबू भी उड़ जाती है. चाय को दोबारा गर्म करने से उसके मौजूद तत्व खत्म हो जाते हैं.

Advertisement

माइक्रोबिल का खतरा

ज़्यादा देर पहले बनी हुई चाय को दोबारा गर्म करके पीने से सेहत को खासा नुकसान पहुँचता है. चाय में माइक्रोबिल ग्रोथ होने लगती हैं. ये माइल्ड बैक्टीरिया सेहत के लिए बहुत खतरनाक होता है. ज्यादातर घरों में दूध वाली चाय बनती है, इसमें दूध की अधिक मात्रा होती है जिसके चलते माइक्रोबिल का खतरा काफ़ी अधिक हो जाता है.

Advertisement

पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं

हर्बल चाय को बार-बार गर्म करने से पोषक तत्व पूर्णत: खत्म हो जाते हैं. हर्बल चाय को दोबारा गर्म करने से उसमें मौजूद पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं और चाय शरीर को फ़ायदा पहुँचाने की जगह नुकसान पहुँचाती है.

Advertisement

पेट की समस्याएं हो जाती हैं शुरू

बनी हुई चाय को बार-बार गर्म  करके पीने से पेट की समस्याएं शुरू हो जाती हैं. जिससे पेट खराब होना, पेट में दर्द और इंफ्लामेशन जैसी बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए इस बात का खयाल रखें कि चाय बनाने के बाद यदि जरूरी हो तो 15 मिनट बाद तक उसे गर्म कर सकते हैं, उससे ज़्यादा समय से रखी हुई चाय को गर्म करना नुकसानदायक साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें : Health Tips : पेट में हो रही समस्याओं से हैं परेशान, अपनाइए ये घरेलू नुस्ख़े, मिल जाएगा समाधान

Topics mentioned in this article