Fever Nut: बुखार भी डरता है इस औषधि से! कांटेदार लताकरंज में छिपा है स्किन समेत कई समस्याओं का है इलाज

Latakaranja: चरक संहिता में लताकरंज का उल्लेख विरेचका फालिनी और पुष्पिका के रूप में किया गया है; इसके प्रयोग से मल त्यागने में आसानी होती है. वहीं, बवासीर में लताकरंज का उपयोग अलग-अलग तरीकों से किया गया है; इसके जड़, छाल, पत्ते आदि का उपयोग किया जाता है. इसके पत्तों को पीसकर रोगी को पिलाने से फायदा मिलता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Fever Nut: बुखार का घरेलू इलाज

Fever Nut: लताकरंज, जिसका वैज्ञानिक नाम कैसलपिनिया क्रिस्टा है, आयुर्वेद में एक महत्वपूर्ण औषधि मानी गई है. इसे सामान्यत पूतिकरंज या अंग्रेजी में फीवर नट के नाम से भी जाना जाता है. यह एक कांटेदार झाड़ी या बेल है जो भारत के उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाई जाती है. आयुर्वेद में लताकरंज के विभिन्न भागों, जैसे पत्ते, जड़, छाल और विशेष रूप से इसके कड़वे बीज का औषधीय उपयोग किया जाता है. सुश्रुत संहिता में लताकरंज की जड़ का उपयोग बुखार, विशेषकर मलेरिया और अन्य प्रकार के विषम ज्वर, और पेट के कीड़ों को कम करने के लिए किया जाता है, जिस वजह से इसे 'फीवर नट' भी कहते हैं.

चरक संहिता में भी है उल्लेख

चरक संहिता में लताकरंज का उल्लेख विरेचका फालिनी और पुष्पिका के रूप में किया गया है; इसके प्रयोग से मल त्यागने में आसानी होती है. वहीं, बवासीर में लताकरंज का उपयोग अलग-अलग तरीकों से किया गया है; इसके जड़, छाल, पत्ते आदि का उपयोग किया जाता है. इसके पत्तों को पीसकर रोगी को पिलाने से फायदा मिलता है.

Advertisement

इन बीमारियों में है फायदेमंद

छोटे बच्चों को अक्सर पेट में कीड़े हो जाते हैं. इन कीड़ों को भगाने में लताकरंज बहुत लाभकारी है. इसके तेल को पिलाने से कीड़े मर जाते हैं.

Advertisement
चरक संहिता में ये भी उल्लेख मिलता है कि यह त्वचा संबंधी समस्याओं जैसे खुजली, दाद, फंगल इन्फेक्शन और अन्य त्वचा विकारों में बहुत उपयोगी है. इसके पत्तों को पीसकर कनेर की जड़ के साथ मिलाकर लेप लगाने से लाभ मिलता है.

लताकरंज का उपयोग उल्टी को रोकने के लिए भी किया जाता है. बस उल्टी के दौरान इसके पाउडर को शहद में मिलाकर चाटने से आराम मिलता है. वहीं, आप इसका चूर्ण भी बना सकते हैं और इसकी गोलियां बनाकर भी रख सकते हैं; उसका भी उपयोग उल्टियों को रोकने में किया जा सकता है. लताकरंज के विभिन्न भागों का उपयोग आंखों की समस्याओं और कान बहने (कर्ण स्राव) जैसी स्थितियों में भी किया जाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Veg and Non-veg Thali: जून में सस्ती हुई वेज और नॉन वेज थाली, जानिए क्यों आयी कीमत में गिरावट

यह भी पढ़ें : Guru Purnima 2025: गुरु पूर्णिमा कब है? इस दिन क्या करें, शुभ मुहूर्त से गुरु दोष तक सब जानिए

यह भी पढ़ें : Gauri Vrat 2025: अखंड सुहाग और मनचाहे वर की कामना के लिए करें गौरी व्रत, मुहूर्त से पूजा तक सबकुछ जानिए

यह भी पढ़ें : MP को लुधियाना से मिले 15,606 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, 20 हजार से अधिक Jobs के अवसर

Topics mentioned in this article