Sun Tan: सर्दियों के जाते ही गर्मियों की शुरुआत होने लगती हैं. गर्मी में चिलचिलाती धूप से स्किन में टैनिंग (Skin Tan) की प्रॉब्लम देखने को मिलती है. धूप में रहने से स्किन सेल्स (Skin Cells) डैमेज हो जाते हैं. जिसकी वजह से सनटैन होने लगता है. सबसे ज़्यादा धूप (Sun Tan) का प्रभाव चेहरे पर पड़ता है. ब्यूटीशियन बबीता ने सन टैन दूर करने के कुछ घरेलू उपाय बताए हैं जो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं.
नींबू का रस
नींबू के साथ एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं. सन टैन को दूर करने के लिए नींबू का रस लगाने से काफी फायदा मिल सकता है. नींबू में मौजूद एसिड स्किन पर सनटैन को ख़त्म करता है और स्किन पर निखार लाता है. नींबू के रस को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं और इससे कुछ देर लगा छोड़ दें हम देखेंगे कि आप धीरे धीरे कम होने लगती है.
दही और टमाटर का फेस पैक
दही और टमाटर का पैक स्किन से टेन हटाने में मदद करता हैं. इसके साथ ही यह नई स्किन को बनाने हैं हेल्प करता है. दो चम्मच दही में एक चम्मच टमाटर लगाने से टैन कम होता है. हफ़्ते में दो बार ऐसा करने से आपके चेहरे की चमक लौट आती है.
हल्दी और बेसन
हल्दी में एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. हल्दी ऐसी एंटीबायोटिक है, जो चेहरे के लिए रामबाण इलाज है. हल्दी के साथ बेसन मिलाकर लगाने से सनटैन से मुक्ति मिल सकती है. हफ्ते में दो बार हल्दी और बेसन का पेस्ट में लगाएं, इससे आपके चेहरे को काफी फायदा मिलेगा.
हनी और पपीते का पेस्ट
शहद और पपीते का पेस्ट चेहरे पर लगाने से सन टैन खत्म होने लगता है और स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनती है, बाजार में बिक रहे कई तरह के प्रोडक्ट्स में भी शहद और पपीते का पेस्ट होता है.
यह भी पढ़ें: साबुन या डिटर्जेंट, कपड़ों की धुलाई के लिए क्या है सही? जानिये यहां