
Ear Care Tips: शरीर के बेहद संवेदनशील अंगों में से एक है कान. ये जितना संवेदनशील अंग है उतना ही ज़रूरी भी है. कान बहुत नाज़ुक होते हैं. इसीलिए कानों की सफाई भी बड़ी ध्यान से करनी होती है. कान में मैल जम जामा आम समस्या है. हम देखते हैं कि लोग कान के मैल को बाहर निकालने के लिए काफी जद्दोजहद करते हैं. आज हम आपको कान साफ (Ear Care Tips) करने के कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिससे आप के कान का मैल तुरंत आसानी से बाहर निकल जाएगा.
पहले जान लें ये बात
सबसे पहले इस बात का खास ख्याल रखें कि कान के मैल को साफ करने के लिए कभी भी हेयरपिन, माचिस की तीली, सेफ़्टी पिन या कोई भी नुकीला पदार्थ न यूज करें. इस बात का ख़ास ख्याल रखें कि कान के पर्दे बेहद नाज़ुक होते हैं.
अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
बादाम का तेल
कान के मैल को साफ़ करने के लिए कान में एक या दो बूंद बादाम का तेल डालकर सिर को उसी दिशा में मोड़ लें, पांच मिनट तक इसी अवस्था में रहने से कान की खोंट मुलायम हो जाएगी और आराम से बाहर निकल जाएगी.
सरसों का तेल
बादाम के तेल की तरह आप सरसों के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. सरसों के तेल की तासीर गर्म होती है और तेल के इस्तेमाल से खोंट ढीली पड़ जाती है और आसानी से बाहर निकल जाती है.
बेबी ऑयल
आप कान का मैल निकालने के लिए बेबी ऑयल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. यदि आपके पास ईयरबड्स हैं तो कुछ बूंदें बेबी ऑयल की डालें और ईयर बड्स की मदद से हल्के हाथों से कान का मैल निकाल लें.
कई लोग कान के खोंट को साफ़ करने के लिए सेब के सिरके हाइड्रोजन परॉक्साइड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इस बात का आपको ख़ास ख्याल रखना है कि इस तरीके के किसी भी पदार्थ के इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह अवश्य लें, कभी भी ऐसा कोई भी पदार्थ बिना चिकित्सकीय परामर्श के न इस्तेमाल करें.