Capsicum Benefits: स्वाद के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है शिमला मिर्च! जानिए फायदे

शिमला मिर्च कैंसर से बचाव में भी काफी फायदेमंद है. यह कैंसर सेल्स को विकसित नहीं होना देता है. ऐसा कहा जाता है कि हर रोज किसी न किसी रूप में शिमला मिर्च का सेवन करने से कैंसर होने के चांसेस बहुत कम हो जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Capsicum Benefits: स्वाद के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है शिमला मिर्च! जानिए फायदे

Capsicum Benefits: लाल हरे और पीले रंग में शिमला मिर्च बाज़ार में मिलती है विटामिन सी से भरपूर ये मिर्च विटामिन ए बीटाकेरोटीन का मुख्य सोर्स है, जो स्वास्थ्य लिहाज से काफी फायदेमंद है. मुख्य रूप से शिमला मिर्च (Capsicum) का उपयोग नूडल्स, सब्ज़ी और गार्निशिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है, वहीं सलाद के रूप में भी लोग इसे खाना पसंद करते हैं. शिमला मिर्च में कैलोरी न के बराबर होती है जिससे कोलेस्ट्रॉल बढ़ नहीं पाता है. इसके अलावा शिमला मिर्च के और भी कई फायदे हैं आइये जानते हैं शिमला मिर्च के सेवन करने से शरीर (Health Benefits of capsicum) को होने वाले फायदों के बारे में.. 

अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियों से बचने के लिए

विटामिन सी से भरपूर होने की वजह से संक्रामक रोगों से लड़ने में शिमला मिर्च आपकी मदद करती है, ये रोग प्रतिरक्षा को आगे बढ़ाने में कारगर है. गंभीर इन्फेक्शन अस्थमा जैसी गंभीर बीमारियों से बचने के लिए शिमला मिर्च लाभकारी है.

Advertisement

स्पाइनल कॉर्ड

शिमला मिर्च में ऐसे तत्व पाए जाते हैं तो जो त्वचा से दर्द को स्पाइनल कॉर्ड तक नहीं जाने देते हैं, इसमें मौजूद तत्व नेचुरल पेन किलर की तरह काम करते हैं.

Advertisement

कैंसर सेल्स बनने से रोकने में

शिमला मिर्च कैंसर से बचाव में भी काफी फायदेमंद है. यह कैंसर सेल्स को विकसित नहीं होना देता है. ऐसा कहा जाता है कि हर रोज किसी न किसी रूप में शिमला मिर्च का सेवन करने से कैंसर होने के चांसेस बहुत कम हो जाते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Papaya Benefits : चेहरे के लिए किसी वरदान से कम नहीं है पपीता, पाचन दुरुस्त करने समेत हैं कई फायदे

अस्थमा और मोतियाबिंद से बचाने में सहायक

विटामिन ए और सी से भरपूर शिमला मिर्च एंटीऑक्सिडेंट का बहुत अच्छा माध्यम है. साथ ही दिल से जुड़ी बीमारियों जैसे अस्थमा और मोतियाबिंद से बचाने में भी शिमला मिर्च काफी फायदेमंद है.

मेटाबॉलिज्म बढ़ाने में करता है मदद

यदि कोई वजन घटाने को लेकर डाइट फॉलो कर रहा है तो शिमला मिर्च आपकी मदद कर सकता है. इसमें बहुत ही कम मात्रा में कैलोरी होती है. जो वेट कम करने में मदद करती है.

यह भी पढ़ें: Coriander Benefits: इन बीमारियों से बचाती है धनिया पत्ती, इस में छिपे हैं सेहत के कई राज 

Disclaimer: यहां पर दी गई घरेलू नुस्खों व आम जानकारी पर आधारित है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा किसी संबंधित विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. NDTV इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.