विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2024

शादी से पहले दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को पिलाते हैं शराब, इस जगह की परंपरा है खास

Unique Wedding Tradition: शादी-ब्याह का सीजन करीब है. देश में इससे जुड़े रीति-रिवाज भी काफी दिलचस्प होते हैं. बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां के आदिवासियों में विवाह को लेकर कई किस्म की प्रथाएं और रस्में हैं, जिसके बारे में सुनकर आप खुद को हैरान होने से नहीं रोक सकते. 

शादी से पहले दूल्हा और दुल्हन एक दूसरे को पिलाते हैं शराब,  इस जगह की परंपरा है खास

Unique Wedding Tradition: शादी-ब्याह का सीजन करीब है. देश में इससे जुड़े रीति-रिवाज भी काफी दिलचस्प होते हैं. बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां के आदिवासियों में विवाह को लेकर कई किस्म की प्रथाएं और रस्में हैं, जिसके बारे में सुनकर आप खुद को हैरान होने से नहीं रोक सकते. 

राज्य के कवर्धा जिले के के बैगा-आदिवासियों के विवाह की परंपरा सबसे जुदा है. यहां विवाह की रस्म शुरू होने से पहले दुल्हन के घर वाले और दुल्हन दूल्हे को शराब पिलाते हैं. इस दौरान दूल्हे को सबसे पहले उसकी सासु मां उसके बाद दुल्हन अपने हाथों से शराब पिलाती हैं. फिर सभी घर वाले एक-एक कर दूल्हे को शराब पिलाते हैं. दूल्हा भी अपने हाथों से दुल्हन को शराब पिलाता है.

इतना ही नहीं इस आदिवासी समुदाय में शादी के दौरान शराब पिलाने की रस्म में दुल्हा-दुल्हन को शराब पिलाने के बाद पूरा परिवार और नातेदार एक साथ बैठकर शराब पीते हैं. फिर वे विधि-विधान से शादी की सभी रस्‍म पूरी करते हैं. 

इस पर है प्रतिबंध

कवर्धा जिले के बैगा आदिवासी समाज में दहेज प्रथा पर पूरी तरह रोक है. इस समुदाय शादियों में किसी तरह का कोई लेनदेन नहीं किया जाता है और ना ही कोई भेंट दिया जाता है. बाहरी दिखावा भी नहीं होता. बहुत ही सामान्य तरीके से यहां शादी का कार्यक्रम होता है.

शादी ही नहीं मृत्यु में भी करते हैं मदिरा का सेवन

इस समुदाय के लोग न केवल शादी में, बल्कि मृत्यु के समय भी किए जानें वाले क्रिया-कर्म में मदिरा का उपयोग करते हैं. हालांकि इस समुदाय के लोग केवल महुए से निर्मित शराब का ही सेवन करते हैं.
 

ये भी पढ़ें- सिर्फ 20 सेकेंड में गायब हो गई तीन साल की बच्ची, CCTV फुटेज आया सामने

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close