विज्ञापन

April Fool Ideas: अपने दोस्तों के साथ करना चाहते हैं प्रैंक, तो इन Top 10 अप्रैल फूल आइडियाज से बना सकते हैं आसानी से मूर्ख

April Food Pranks: अप्रैल महीने की पहली तारीख, यानी 1 अप्रैल को पूरी दुनिया में फूल्स डे के नाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग अपनों से मजाक-मस्ती करते हैं. आइए आपको भी अप्रैल फूल डे के लिए कुछ खास आइडियाज देते हैं.

April Fool Ideas: अपने दोस्तों के साथ करना चाहते हैं प्रैंक, तो इन Top 10 अप्रैल फूल आइडियाज से बना सकते हैं आसानी से मूर्ख
April Fool Prank Ideas: इस तरह से लोगों को बना सकते हैं मूर्ख

April Fool's Day 2025: कुछ ऐसे खास त्योहार या दिन होते हैं जो पूरी दुनिया के लोग एक साथ, एक ही मानसिकता और एक ही उल्लास के साथ मनाते हैं. ऐसा ही एक दिन अप्रैल महीने की पहली तारीख होती हैं. 1 अप्रैल को फूल्ड डे (Fools' Day), यानी मूर्ख बनाने के दिन के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ प्रैंक (Prank on April Fools' Day) या मजाक करते हैं और लोग इसका बुरा भी नहीं मानते हैं. लेकिन, अकसर लोगों को ये समझ नहीं आता कि प्रैंक करें कैसे और क्या करें... तो चलिए आज आपको टॉप 10 अप्रैल फूल डे आइडिया बताते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

अप्रैल फूल डे का इतिहास

वैसे तो अप्रैल फूल डे मनाने के पीछे की कई कहानियां सुनने को म‍िलती हैं. लेकिन, इतिहास की मानें, तो अप्रैल फूल डे की शुरुआत 1381 में ब्रिटेन से हुई थी. इंग्लैंड का राजा रिचर्ड द्वितीय और बोहेमिया की रानी एनी ने ये अजीबोगरीब घोषणा की थी. उन्होंने अपनी जनता को अपने और रानी की एनी की सगाई की घोषणा की थी और इसकी डेट 32 मार्च बताई थी. राजा की सगाई की खुशी में चारों तरफ उत्सव का माहौल बन गया और बाजार दुल्हन की सज चुकी थी. लोग तैयार‍ियों में जुटे हुए थे क‍ि अचानक उन्‍हें एहसास हुआ कि 32 मार्च तो कैलेंडर में कोई तारीख ही नहीं होती है. इसके बाद जनता को समझ में आ गया कि उन्हें बेवकूफ बनाया गया है. इसके बाद पूरे ब्रिटेन में '1 अप्रैल फूल डे' फैल गया.

Latest and Breaking News on NDTV

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़: अबूझमाड़ के जंगलों में मिली नक्सलियों की 500 मीटर लंबी सुरंग, देखिए कैसी है ये 'मांद'?

अप्रैल फूड डे के लिए टॉप 10 आइडिया

  1. कभी न खुलने वाला दरवाजा - अपने दरवाजे पर चेहरे के बराबर हाइट पर साफ प्लास्टिक की चादर रखें. ध्यान रखें कि यह कसकर फैला हुआ हो, जिससे यह लगभग अदृश्य हो. किसी दूसरे कमरे से किसी को कॉल करें और देखें कि वे कैसे मजेदार तरीके से उसमें प्रवेश करते हुए प्लास्टिक से टकरा जाएगा.
  2. बोलने वाली चीजें - ब्लूटूथ स्पीकर पर एक डरावना या मजेदार वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करें और इसे फ्रिज या माइक्रोवेव जैसे अक्सर इस्तेमाल किए जाने वाले एप्लायंस के पीछे चुपके से छिपा दें. रिकॉर्डिंग को दूर से चलाएं और ऐसा बनाएं कि ऐसा लगे कि एप्लायंस बात कर रहा है.
  3. टूटी हुई फोन स्क्रीन – किसी के फोन पर नकली टूटी हुई स्क्रीन वाला वॉलपेपर डाउनलोड करें और उसे लापरवाही से थमाते हुए कहें, 'ओह, मुझे लगता है कि मैंने इसे गिरा दिया.' इससे पहले कि वे समझें कि यह सिर्फ एक शरारत है, सामने वाले के मजे ले सकते हैं.
  4. 'मेरी मदद करें, मैं फंस गया हूं' – जिसे आप मूर्ख बनाना चाहते हैं, उसे ऐसा संदेश भेजें, 'मैंने गलती से खुद को फ्रिज में बंद कर लिया, मेरी मदद करें. यह बहुत ठंडा है.' फिर कुछ मिनटों के बाद, संदेश भेजें, 'कोई बात नहीं, मुझे मेयो मिल गया.'
  5. जॉब ऑफर स्कैम - अपने दोस्त को संदेश भेजें, "बधाई हो! आपको चिड़ियाघर में पेशेवर पांडा कडलर के रूप में चुना गया है. कल सुबह 9 बजे रिपोर्ट करें." फेक न लगें, इसके लिए इस मैसेज को एक फेक लेटर हेड पर लिखें.
  6. मूवी स्पॉयलर प्रैंक - जिसे आप मैसेज भेज रहे हैं, उन्हें उनके पसंदीदा शो या फिल्म के लिए नकली स्पॉयलर भेजें, जैसे, "मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि उन्होंने एपिसोड 5 में मुख्य किरदार को मार दिया है.." अभी सिकंदर आई है, तो आप इसको लेकर भी अपनों के साथ मजे ले सकते हैं. 
  7. फ्रोजन फोन स्क्रीन - अपने दोस्त के फोन के होम स्क्रीन का स्क्रीनशॉट ले लें. अब इसे उनका वॉलपेपर सेट कर दें और उनके सभी ऐप आइकन को एक फोल्डर में छिपा दें. उन्हें पागलों की तरह टैप करते हुए देखें, आश्चर्य करते हुए कि कुछ भी काम क्यों नहीं कर रहा है.
  8. अंतहीन टाइपिंग प्रैंक - WhatsApp या iMessage पर टाइपिंग इंडिकेटर GIF (तीन बिंदु चलते हुए) भेजें. आपके दोस्त को लगेगा कि आप एक लंबा संदेश टाइप कर रहे हैं, लेकिन कुछ भी नहीं आएगा.
  9. माउस काम नहीं कर रहा - अपने ऑफिस में जिसके साथ प्रैंक करना चाहते हैं, उनके कंप्यूटर माउस के सेंसर पर कागज का एक छोटा टुकड़ा चिपका दें. वे इसे हिलाते रहेंगे, यह सोचकर कि यह टूट गया है. माउस काम नहीं करेगा, लेकिन असल में ये केवल एक प्रैंक होगा.
  10. असिस्टेंट पागल हो गया - किसी मजेदार वाक्य का जवाब देने के लिए उनके सिरी या गूगल असिस्टेंट की सेटिंग बदलें. उदाहरण के लिए, जब भी वे कोई सवाल पूछें तो सिरी उन्हें "अराजकता का देवता" कहकर पुकारे.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close