विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2023

मंदसौर: रावण की महारानी मंदोदरी की मायका, पशुपतिनाथ मंदिर से भी है पहचान

मंदसौर रावण की पत्नी मंदोदरी का मायका है. यहां के खानपुरा इलाके में आज भी रावण की बड़ी सी प्रतिमा स्थापित है. जहां रावण को दामाद मान कर पूजा भी जाता है.

मंदसौर: रावण की महारानी मंदोदरी की मायका, पशुपतिनाथ मंदिर से भी है पहचान

मध्यप्रदेश में राजस्थान के बॉर्डर से सटा मंदसौर जिला कई मायनों में काफी अहम और अनूठा है. इसी स्थान पर भगवान पशुपतिनाथ का मंदिर है. यहां स्थापित शिवलिंग दुर्लभ है. इसके अलावा यहीं पर एक गांव भी है जहां आज भी रावण की पूजा होती है. इससे जुड़ा मंदसौर का एक दिलचस्प इतिहास है. लेकिन इन सबसे पहले मंदसौर की पहचान होती है काले सोने से. मंदसौर और इससे सटे आसपास के जिलों की काली मिट्टी इतनी उपजाऊ है कि यहां ‘काले सोने' की ही खेती होती है.

मंदसौर का इतिहास

आजादी से पहले मंदसौर शहर ग्वालियर के राजा महाराजाओं के आधिपत्य में आता था. जब प्रदेशों का गठन होना शुरू हुआ और ग्वालियर ने मध्यप्रदेश का हिस्सा बनना मंजूर किया तब मंदसौर भी मध्यप्रदेश का हिस्सा बन गया.

कुछ ग्रंथों में ऐसा जिक्र भी मिलता है कि मंदसौर का प्राचीन नाम दशपुर था. कालीदास की अमर रचना मेघदूत में दशपुर शहर का नाम आता है.कुछ स्थानों पर ये मान्यता भी है कि मंदसौर रावण की पत्नी मंदोदरी का मायका है.

यहां के खानपुरा इलाके में आज भी रावण की बड़ी सी प्रतिमा स्थापित है. जहां रावण को दामाद मान कर पूजा भी जाता है.

पशुपतिनाथ का मंदिर

नेपाल स्थित पशुपतिनाथ के मंदिर की तरह मंदसौर में भी पशुपतिनाथ का मंदिर है. पशुपतिनाथ शिवलिंग के लिए कहा जाता है कि ये शिवना नदी से प्राप्त हुआ था. ये शिवलिंग वैसा ही माना जाता है जैसी नेला के पशुपतिनाथ मंदिर में स्थापित है. इसके अलावा यहां सहस्त्र शिवलिंग भी है. इस शिवलिंग की खासियत ये है कि इस पर 1008 और शिवलिंग स्थापित हैं. ये अद्भुत शिवलिंग भी शिवना नदी से ही मिला था.

काले सोने की खेती

मंदसौर की काली मिट्टी काला सोना उगलती है. ये काला सोना है अफीम.

अफीम की खेती के लिए मंदसौर दुनियाभर में जाना जाता है. लेकिन ये खेती वही कर सकता है जिसके पास केंद्र सरकार की अनुमति हो.

अफीम का इस्तेमाल कई तरह के दवाओं को बनाने में किया जाता है. अफीम की फसल अच्छी मात्रा में होने से यहां लोग इसकी भाजी भी बड़े शौक से खाते हैं. अफीम के पत्तों की भाजी मंदसौर के लोगों का पसंदीदा और आसानी से उपलब्ध होने वाला भोजन है.

​मंदसौर ज़िले पर एक नज़र:

  • क्षेत्रफल:9,791 वर्ग कि मी 
  • जनसंख्या: 1,339,832
  • जनसंख्या व्रद्धि  : 13.19%
  • लिंगअनुपात (प्रति 1000) : 966
  • साक्षारता दर : 72.75%
  •  विधानसभा क्षेत्र- 8
  •  तहसील-7

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Mandsaur, Madhya Pradesh District, मंदसौर
Close