विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2023

पत्नी छोड़ गई तो शख्स ने मां-बाप को ठहराया जिम्मेदार, बेरहम बेटे ने बेल्ट से की दोनों की पिटाई

पिता ने बताया कि तिलक की पत्नी छाया उसे छोड़ कर घर से चली गई. उनके बीच तलाक हो गया.

पत्नी छोड़ गई तो शख्स ने मां-बाप को ठहराया जिम्मेदार, बेरहम बेटे ने बेल्ट से की दोनों की पिटाई

सावन के महीने में आप ने अक्सर श्रावण कुमार की कहानी सुनी ही होगी. कैसे श्रावण कुमार ने अपने अंधे माता-पिता की सेवा की. लेकिन मध्यप्रदेश के खंडवा में एक कलयुगी बेटे ने पत्नी के तलाक देकर घर से चले जाने का गुस्सा अपने बूढ़े माता-पिता पर उतार दिया. बेरहम बेटे ने अपने 70 वर्षीय पिता और अपनी माँ को बेल्ट से इतना पीटा कि उनकी खाल उधेड़ दी. जब गांव वालों से यह देखा नहीं गया तो उन्होंने पुलिस बुलवाई और फिर घायल बुजुर्ग दंपती को अस्पताल पहुंचाया. इसके बाद माता-पिता के लिए बेटी सहारा बनी है. हैवान बेटे पर छैगांव माखन थाने में केस दर्ज कराया गया है.

खंडवा के छैगांव माखन के ग्राम संगवाड़ा में शनिवार को 70 वर्षीय आनंदा और उनकी पत्नी कड़वी बाई को पुलिस घायल हालत में अस्पताल लेकर पहुंची. उनके चेहरे, हाथ-पैर और पीठ पर हर जगह चोट लगी थी और खून बह रहा था. उनके जख्म बर्बरता की कहानी बयां कर रहे थे. हैरानी की बात ये है कि ये निशान किसी दुश्मन ने नहीं बल्कि उनके अपने बेटे ने ही दिए हैं. बुजुर्ग आनंदा ने बेटे तिलक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

पिता ने बताया कि तिलक की पत्नी छाया उसे छोड़ कर घर से चली गई. उनके बीच तलाक हो गया. रात को वह नशे में धुत होकर घर में आया, तब हम सो रहे थे. उसने हमें जगाया और गालियां देने लगा. फिर बेल्ट निकालकर पीटना शुरू किया.


ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी आए दिन विवाद करता रहता था. उसकी पत्नी भी इसी कारण उसे छोड़कर चली गई, लेकिन वह इसका ठीकरा माता-पिता पर फोड़ता है. रात को भी वह इसी बात पर झगड़ने लगा कि मेरी पत्नी से तलाक दिलवा दिया. घबराए बुजुर्ग माता-पिता घर जाने से भी डर रहे हैं. वे बेटी के घर रह रहे हैं. इधर छैगांवमाखन थाना प्रभारी अनुपमा सिंह ने बताया कि संगवाड़ा के रहने वाले बुजुर्ग आनंदा कि शिकायत पर उनके बेटे के खिलाफ दर्ज किया गया है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close