विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2023

Government Jobs : एमपीपीएससी ने जारी किया PCS का नोटिफिकेशन, जानिए पूरी प्रक्रिया

राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिला अध्यक्ष के 27 पद, पुलिस उपाधीक्षक के 22 पद, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त के 17 पद, विकास खंड अधिकारी के 16 पद, नायब तहसीलदार के 3 पद, एक्साइज सब इंस्पेक्टर के 3 पद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के 17 पद और सहकारी निरीक्षक के 122 पदों पर भर्ती के लिए MPPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन.

Government Jobs : एमपीपीएससी ने जारी किया PCS का नोटिफिकेशन, जानिए पूरी प्रक्रिया

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC ) की तरफ से पीसीएस भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.आवेदन के सभी स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए हैं.


रजिस्ट्रेशन कब से कब तक

MPPSC की नोटिफिकेशन के मुताबिक पीसीएस भर्ती के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू होगी. इसकी अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है.  नोटिफिकेशन  के अनुसार 227 पदों पर भर्ती की जानी है.

इन पदों पर होनी है भर्ती

पीसीएस भर्ती के जरिए जिन 227 पदों पर नियुक्ति की जानी है, उसमें राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिला अध्यक्ष के 27 पद, पुलिस उपाधीक्षक के 22 पद, अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त के 17 पद, विकास खंड अधिकारी के 16 पद, नायब तहसीलदार के 3 पद, एक्साइज सब इंस्पेक्टर के 3 पद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी के 17 पद और सहकारी निरीक्षक के 122 पद शामिल हैं.

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी भी यूनिवर्सिटी, कॉलेज, संस्थान से ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है.

कब होगी परीक्षा

पीसीएस भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि के 2 महीने बाद अभ्यार्थी 7 दिसंबर को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. एमपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स भर्ती परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को निर्धारित की गई है.

चयन प्रक्रिया

 अभ्यर्थियों का चयन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के बाद किया जाएगा. फाइनल मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.

आवेदन शुल्क 

जनरल, ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा. 


एमपी के युवा इस बात का रखें ध्यान 

मध्य प्रदेश के उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान देना होगा कि उनका नाम रोजगार कार्यालय में रजिस्टर्ड होना चाहिए. कैंडिडेट से इंटरव्यू के दौरान मध्य प्रदेश के रोजगार कार्यालय में रजिस्टर्ड नंबर मांगा जा सकता है. इंटरव्यू के दौरान सर्टिफिकेट दिखाना होगा.अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को रोजगार कार्यालय में रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close