Madhya Pradesh: भारत को विश्व में सबसे ज्यादा धान उत्पादक देश में कहा जाता है. वहीं देश से मोटे चावल और बासमती चावल का निर्यात किया जाता है. लेकिन हाल ही सरकार ने इन चावलों के निर्यात पर रोक लगा दी जिससे की देश के लोगों को अनाज मिल सके. लेकिन शायद धान के रखरखाव के जिम्मेदार लोग इसके लिए सही तरीके से काम नहीं कर रहे हैं. बता दें, मध्य प्रदेश राज्य में 17 करोड़ के 8 हजार मीट्रिक टन धान के गायब होने की खबर सामने आई है. वहीं, अब इसकी तलाश की जा रही है. लेकिन ये शायद ही मिलने वाला है क्योंकि ये अब सड़ चुके हैं.
दरअसल मध्य प्रदेश में अनाज भंडारण के लिए वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन एंड लॉजिस्टिक्स एक सरकारी संस्थान हैं. इस संस्थान की ही जिम्मेदारी है कि, अनाज का भंडारण और रखरखाव सही से हो सके. लेकिन ऐसा लगता है कि, ये संस्थान अनाज के पूर्ण भंडारण में सक्षम नहीं है. इसी वजह से ये संस्थान निजी एजेंसी और गोदाम को अनाज भंडारण का काम देती है. धान के भंडारण के लिए अहमदाबाद की एक संस्था ग्रो ग्रीन को धान के भंडारण का काम दिया गया था.
8 हजार मीट्रिक टन धान हो गए गायब
मध्य प्रदेश में 380000 मीट्रिक टन धान वेयर हाउस में रखी गई और 98000 मीट्रिक टन ओपन कैंप में धान को रखी गई थी. वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन एंड लॉजिस्टिक जबलपुर के शाखा प्रबंधक सर निमुडा ने बताया कि, 98700 मीट्रिक टन धान जबलपुर के सात स्थान में रखी गई थी.
गो ग्रीन ने ओपन कैंप में रखा था धान
ग्रो ग्रीन ने धान को ओपन कैंप में संग्रहित किया था. जो समय से उठाई नहीं गई और वह सड़ गई. अब ये धान किसी काम का नहीं है. दरअसल, ओपन कैंप में करीब 4 फीट ऊंचे कंक्रीट के चबूतरे बनाए जाते हैं. इन्हीं चबूतरों पर धान के बोरों को भरकर जमा किया जाता है. इसके ऊपर से तिरपाल से ढका जाता है. जिससे की बारिश के पानी से अनाज को नुकसान न हो. लेकिन इसके रखरखाव में भी शायद त्रुटि की गई. वहीं, ऐसे ओपन कैंप मध्य प्रदेश के कई शहरों में बनाए गए थे.
वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन एंड लॉजिस्टिक्स भी है दोषी
दरअसल, प्रदेश में पिछेल 5 साल के दौरान जब धान सड़ रहा था. तब भी धान की देखरेख की जिम्मेदारी सरकारी संस्था वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन एंड लॉजिस्टिक को ही दी गई. लेकिन इस संस्था ने अपनी जिम्मेदारी को ठीक तरह से पूरा नहीं किया. अगर संस्थान अपनी जिम्मेदारी निभाई होती तो करोड़ रुपये के धान सड़ने से बच सकते थे. वहीं, गो ग्रीन पर पहले ही जुर्माना लगाया जा सकता था.
यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में लोगों ने जताई है नई सरकार से बड़ी अपेक्षाएं, शिक्षा-रोजगार से लकेर क्या है 10 बड़े मुद्दे
जुर्माने के लिए चलेगी लंबी कानूनी कार्रवाई
गो ग्रीन एक बहुत ही पुरानी वेयरहाउस कंपनी है जिस पर जुर्माना लगाया गया है. लेकिन इस जुर्माने के लिए लंबी कानूनी कार्रवाई चलेगी. इस बारे में जानकार बताते हैं कि, जुर्माना तो लगा दिया गया है, लेकिन इसे वसूलना बहुत टेढ़ी खीर है. सरकार को इसके लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ेगी.
यह भी पढ़ेंः मध्यप्रदेश में बिना तूफानी प्रचार किए मायावती बिगाड़ सकती हैं कांग्रेस-बीजेपी का खेल ! जानिए कैसे?