
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा काफी अक्रामक हो गई है. प्रदेश में चुनावी प्रचार हो रहे हैं. ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 जुलाई को इंदौर में बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी कार्यालय पर महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ले रहें तैयारियों की बैठक.
इस कार्यक्रम के लिए 72 घंटे का समय मिला है और इतने समय में सफल कार्यक्रम का आयोजन इंदौर के कार्यकर्ता ही कर सकते हैं हमें सतत कार्यकतार्ओं से जीवंत संपर्क रखते हुए पोलिंग बूथ के कार्यकर्ता तक पहुंचना होगा. उन्होंने आगे कहा कि अहिल्या माता का नगर इंदौर प्रेरणा का केंद्र है, इस पावन नगरी से विधानसभा चुनाव का श्रीगणेश होगा.
गृह मंत्री अमित शाह के 30 जुलाई को होने वाले प्रवास को लेकर जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई. भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया उसके पश्चात नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे राष्ट्रीय महासचिवकैलाश विजयवर्गीय का स्वागत किया.